क्रिकेट जगत में जब भी फैंस Kohli का नाम सुनते हैं, तो उनके मन में विराट कोहली का ही चेहरा सबसे पहले आता है। इस नाम ने आज के समय में बल्लेबाजी का एक नया मुकाम बना दिया है। कोहली नाम ने इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट दोनों जगह में बल्ले से धमाल मचाया हुआ है, लेकिन एक रिकॉर्ड ने फैंस को अभी तक हैरान किया हुआ है। जब कोहली के बल्ले से तिहरा शतक बना था।
Kohli के बल्ले ने की थी रनों की बारिश
जैसा पहले भी कहा कि जब भी कोहली नाम सुनते हैं, तो सबसे पहला नाम भले ही विराट कोहली का आता हो, लेकिन इस लिस्ट में एक और Kohli नाम का खिलाड़ी भी है। जिसने घरेलू क्रिकेट में लगातार अपने बल्ले से कमाल दिखाया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं Taruwar Kohli की जो घरेलू क्रिकेट में 2 टीमों से खेले हुए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत पंजाब की टीम से की लेकिन करियर के अंत में मिजोरम के लिए खेलते हुए नजर आए।
साल 2013 के रणजी ट्रॉफी में जब पंजाब का सामना झारखंड की टीम से हुआ तो पहले गेंदबाजी करने उतरी कोहली की टीम ने 401 रन दे दिया। इसके जवाब में जब तरूवर कोहली बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो उन्होंने 609 गेंदो में 300 रनों की पारी खेली। जिसमें 32 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे। हालांकि इस मैच का नतीजा नहीं निकला था और मुकाबला ड्रॉ हो गया था।
विराट कोहली के दोस्त भी रहे हैं तरूवर
किंग Virat Kohli के साथ तरूवर ने साल 2008 में अंडर-19 विश्व कप खेला था। जहाँ पर उन्होंने 6 मुकाबले में 3 अर्धशतक की मदद से 318 रन बनाए थे। हालांकि उसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल सका। तरूवर कोहली ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर में कुल 55 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे।
जिसमें उन्होंने 4573 रन बनाने के साथ ही साथ 14 शतक भी जड़े थे। इसके अलावा तरूवर आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं, वो साल 2008 और 2009 में पंजाब किंग्स टीम में शामिल थे। हालांकि उन्हें खुद को साबित करने का मौका नहीं मिल सका। जिसके कारण ही अब वो सन्यास का भी फैसला कर चुके हैं।