CSK IPL 2025 Reten

CSK, IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. बीसीसीआई (BCCI) ने सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक अपनी रिटेन लिस्ट जारी करने को कहा है. इस महीने की शुरुआत में ही बीसीसीआई ने अपनी रिटेनशन पालिसी जारी कर दी थी, इसके बाद से ही ये चर्चा शुरू हो गई है कि कौन सी फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी. बीसीसीआई के नियम के अनुसार कोई भी फ्रेंचाइजी सिर्फ 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है और 1 को आरटीएम के जरिए अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खेमे से एक खबर आ रही है कि जिस खिलाड़ी को 20 लाख रूपये में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खरीदा था उसे फ्रेंचाइजी अब सीधे 11 करोड़ रूपये दे सकती है.

21 साल के इस खिलाड़ी को 11 करोड़ दे सकती है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

क्रिकबज के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 21 साल के युवा श्रीलंकाई खिलाड़ी मथिशा पाथिराना (Matheesha Pathirana) को तीसरी वरियता के रुप में रिटेन करने का मन बना चुकी है. ऐसे में मथिशा पाथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 11 करोड़ रूपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया जा सकता है. इससे पहले मथिशा पाथिराना को सीएसके (CSK) ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मात्र 20 लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था.

ऐसे में अगर इस साल इस खिलाड़ी को 11 करोड़ रूपये में रिटेन किया जाता है, तो ये मथिशा पाथिराना के लिए बड़ी उपलब्धी होगी. मथिशा पाथिराना ने पिछले 3 सालों में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. मथिशा पाथिराना को सीएसके में पिछले 3 सीजन में 20 मैच खेलने को मिला है, जिसमे उन्होंने 34 विकेट अपने नाम किया है.

सिर्फ 4 करोड़ रूपये में रिटेन होंगे धोनी

महेंद्र सिंह धोनी को लेकर संशय बना हुआ था कि वो आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आयेंगे या नहीं? हालांकि महेंद्र सिंह धोनी ने इस पर खुद ही चुप्पी तोड़ी है और साफ कर दिया है कि आईपीएल 2025 में भी वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे. महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स इस बार सिर्फ 4 करोड़ रूपये में रिटेन करने वाली है.

इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स रविंद्र जडेजा को 18 करोड़ और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को 14 करोड़ रूपये में रिटेन करने का मन बना रही है. इसके अलावा डेवेन कॉनवे, शिवम दुबे और समीर रिजवी में से किन्हीं 2 खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स अपने साथ जोड़े रख सकती है, जिसमे समीर रिजवी को 4 करोड़ और बाकी दोनों खिलाड़ियों को 11-11 करोड़ में रिटेन करने का नियम होगा.

ALSO READ: न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होते सरफराज खान पर करोड़ो की बरसात, आईपीएल 2025 में ये 3 टीमें रोहित के दाम में खरीदने को तैयार