MS DHONI: आईपीएल रिटेंशन को लेकर उल्टी गिनती शुरू हुई है। सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। इसके पहले सभी को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है। इसी बीच सबकी निगाहें सबसे ज्यादा सीएसके पर टिकी हुई है। टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी एम एस धोनी (DHONI) टीम के लिए एक और सीजन खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं। इसी बीच एक बहुत बडी अपडेट सामने आयी है।
DHONI ने बताया कब तक खेलेंगे IPL
रिटेंशन के चर्चाओं के बीच हाल ही में एम एम धोनी (DHONI) एक इवेटं में पहुंचे थे। जहां उनसे आगे खेलने और न खेलने को लेकर सवाल पूछा गया था। जिसका जवाब देते हुए एम एस धोनी ने कहा कि अभी उनमें थोड़ा और क्रिकेट बचा हुआ है और इसे वें इंजाय करना चाहते हैं। उनके इस जवाब यह बात निश्चित हो गई धोनी सीएसके के लिए एक और सीजन खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
वही हाल ही में सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन भी काफी खुश हैं। क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जब वह (DHONI) तैयार हैं, तो हमें और क्या चाहिए। हम खुश हैं।अब सीएसके उन्हें एक अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन कर सकती है।
CSK के इन खिलाड़ियों का रिटेन होना पक्का
इन तीन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेंन चेन्नई सुपर किंग्स एम एम धोनी (DHONI) को अनकैप्ड के अलावा तीन अन्य खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इसमें सबसे पहला नाम कप्तान रितुराज गायकवाड़ का है जिन्हें टीम निश्चित तौर पर रिटेन करेगी। टीम ने पिछले सीजन ही उन्हें कप्तान नियुक्त किया था। उन्होंने बल्ले और कप्तानी से सभी को खासा प्रभावित भी किया था।
वही रितुराज के अलावा रवींद्र जडेजा और महीशा पाथिराना को भी टीम रिटेन करेगी। जडेजा टीम के प्रमुख आलराउंडर है, वें बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए बेहतरीन योगदान देते हैं। इसके अलावा टीम पाथिराना को भी रिटेन करेगी। जो टीम के लिए अंतिम ओवरों में बेहद फायदेमंद साबित होते हैं।