हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आज कल खबरों में बने हुए है. उनको टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया बनाया गया. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के बेहद हम खिलाड़ी है. लेकिन ठीक टी20 विश्वकप (t20 world cup 2024) से पहले जिस तरह से हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्तोंविक (Natasa Stankovic) के बीच तलाक की खबरे चल रही है. यह लगा रहा था भारतीय टीम के नुकसान साबित होगा. अब इसी बीच एक और खबर आई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टी20 विश्वकप के भारतीय टीम के साथ आये ही नहीं.
Hardik Pandya ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल में हुए प्रदर्शन से निराश ऐसा लगा टी20 विश्वकप के तैयारियों में लगे होंगे. लेकिन शनिवार को जब भारतीय टीम टी20 विश्वकप (t20 world cup 2024) के लिए न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुई तो हार्दिक पांड्या टीम के साथ नहीं दिखे ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया पर यह आवाज उठानी शुरू कर दी हार्दिक पांड्या कहा है. अब चुकी उनकी पत्नी के बीच तलाक की खबरे आ रही है तो अब इस खबर को और हवा लग चुकी है.
बता दें शनिवार शाम को भारतीय टीम टी20 विश्वकप (t20 world cup 2024) के लिए न्यूयॉर्क रवाना हुई जिमसे कोच कप्तान कई सारे खिलाड़ी भी थे. लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नहीं दिखे. अगर इस तनाव में वह भारतीय टीम के लिए खुद के मानसिक तौर पर मजबूत करते है तो यह देश के लिए अच्छा होगा लेकिन अब एशिया होता नहीं दिख रहा है. इस तरह से अगर टी20 विश्वकप से पांड्या पाना नाम वापस लेते है तो उनकी जगह कई ऐसे टैलेंटेड खिलाड़ी जिनकी किस्मत चमक सकती है.
Captain Rohit Sharma giving autograph to fans at Airport.🌟
– Nice gesture, Ro. [RevSportz] pic.twitter.com/bZtc90TBXC
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 25, 2024
यह खिलाड़ी ले सकता है हार्दिक की जगह
टीम इंडिया में अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की को जगह लेने वाला युवा खलाड़ी नजर आता है है तो वह अभिषेक शर्मा. अभिषेक ने बतौर ओपनर इस सीजन में अपने टीम SRH को फाइनल में पहुँचाया है. बल्लेबाजी के साथ उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किये. उनकी तुलना युवराज सिंह से की जाती है.
ALSO READ:हार्दिक पंड्या और नताशा के बीच नहीं है सबकुछ ठीक, पंड्या की इस गलती की वजह से तलाक की आई नौबत