आईपीएल 2024 मे प्लेऑफ में जाकर Royal Challengers Bengaluru की टीम ने इज्जत तो बचा ली थी, लेकिन वो ट्रॉफी इस बार भी नहीं जीत सके थे। जिसके कारण अब जब टीम अगले सीजन की तैयारी कर रही है, तो ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने के बारें में बिल्कुल भी नहीं सोच रही। फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरटीएम का ही इस्तेमाल करके अपने खिलाड़ियों को वापस पाना चाहती है।
Royal Challengers Bengaluru की टीम नहीं करेगी रिटेन
विराट कोहली को Royal Challengers Bengaluru की टीम रिटेन तो पक्का कर रही है, लेकिन उनके अलावा किसी और पर फ्रेंचाइजी अब भरोसा नहीं करना चाहती है। जिसके कारण ही आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो को अब टीम धोखा देकर रिलीज करने जा रही है।
मोहम्मद सिराज
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लंबे समय से Royal Challengers Bengaluru टीम का हिस्सा हैं। जहाँ पर हर सीजन में वो टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं। आईपीएल 2024 के दौरान सिराज ने 14 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किया था। इतने सालों फ्रेंचाइजी के साथ बिताने के बाद भी अब सिराज को टीम रिलीज करने के बारें में सोच रही है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक उनपर आरटीएम का इस्तेमाल फ्रेंचाइजी कर सकती है।
रजत पाटीदार
मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने आईपीएल 2024 में Royal Challengers Bengaluru के लिए 15 मैचो में 30.38 की औसत से 395 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्रॉइक रेट 177.13 का रहा था। जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल है। पाटीदार ने टीम के लिए 3 सीजन खेलें हैं और सभी में अच्छा योगदान दिया है। जिसके बाद भी वो रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं हैं। पाटीदार को अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ही हिस्सा लेना पड़ेगा।
विल जैक्स
इंग्लैंड के युवा आलरांउडर विल जैक्स ने आईपीएल 2024 में Royal Challengers Bengaluru के लिए 8 मैचों में 32.86 के शानदार औसत से 230 रन बनाए थे। जैक्स ने एक शतक और 1 ही अर्धशतक जड़ने के साथ ही साथ 175.75 के बेहतरीन स्ट्रॉइक रेट से रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 विकेट भी अपने नाम किया था। इंग्लैंड के इस युवा बल्लेबाज पर भी फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन के दौरान आरटीएम का इस्तेमाल करने के बारें में सोच रही है, लेकिन वो फिलहाल रिटेन होने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल नहीं हैं।