Gujarat Titans: गिल-राशिद को 20-20 करोड़, शमी-तेवतिया इतने करोड़ में रिटेन, गुजरात की 5 खिलाड़ी की रिटेन लिस्ट तय
Gujarat Titans: गिल-राशिद को 20-20 करोड़, शमी-तेवतिया इतने करोड़ में रिटेन, गुजरात की 5 खिलाड़ी की रिटेन लिस्ट तय

आईपीएल चैंपियन रह चुकी Gujarat Titans की टीम का पिछला सीजन बहुत खराब गया था। जिसके कारण टीम के कप्तान शुभमन गिल पर भी सवाल है, लेकिन उसके बाद भी कहा जा रहा है कि टीम उन्हें रिटेन करने का फैसला कर चुकी है। हालांकि इसी फैसले के साथ अब एक और बड़ी समस्या टीम को झेलनी पड़ सकती है। राशिद खान को भी टीम रिटेन करना चाहती है।

राशिद खान और शुभमन गिल में किसे चुनेगी Gujarat Titans

हार्दिक पांड्या के टीम छोड़ने के बाद से Gujarat Titans की टीम पहले जितना मजबूत नजर नहीं आई। जिसके कारण उनकी टीम के लिए आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन बेहद अहम हो गया है। इस टीम के पास अब 2 सुपरस्टार खिलाड़ी मौजूद है। जिसमें शुभमन गिल और राशिद खान का नाम शामिल है। ये दोनों ही खिलाड़ी टीम की पहली पसंद बने रहना चाहते हैं। जिसके कारण अब फ्रेंचाइजी बहुत बड़े मुश्किल में फंस गई है।

दरअसल, आपको बता दें की राशिद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद को बस इसलिए छोड़ दिया था कि उन्होंने उन्हें पहली पंसद नहीं बनाया था। वहीं उभरते हुए बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल भी खुद को दूसरी पंसद नहीं बनाना चाहेंगे। ऐसे में टीम को दोनो ही खिलाड़ियों को 20-20 करोड़ जैसी बड़ी रकम देनी पड़ सकती है। जिससे टीम का बजट हिल सकता है।

शमी को भी रिटेन करना चाहती है फ्रेंचाइजी

इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के अलावा टीम को 35 करोड़ में 3 अन्य खिलाड़ियों को भी रिटेन करना पड़ेगा। जिसमें टीम को मोहम्मद शमी जैसे स्टार खिलाड़ी को रोकना है। शमी भी टीम से 15 करोड़ की मांग कर सकते हैं। ऐसे में टीम को अन्य 2 खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए सिर्फ 20 करोड़ ही मिलेंगे। बीसीसीआई के नियम के अनुसार 75 करोड़ में टीम को 5 खिलाड़ियों को रिटेन करना पड़ेगा।

2 अन्य खिलाड़ियों में टीम साईं सुदर्शन और डेविड मिलर को रोकने का बड़ा फैसला कर सकती है। वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों के रूप में टीम आलरांउडर राहुल तेवतिया को अपने साथ बने रखने का ऑफर दे सकती है। Gujarat Titans की टीम अपना दूसरा ट्रॉफी जीतने के लिए इस सीजन में अपना पूरा जोर लगाने वाली है।

ALSO READ:IPL के इन 3 दिग्गज खिलाड़ी को उनकी टीम ने दिया धोखा, नहीं किया रिटेन, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लेना पड़ेगा हिस्सा