बीसीसीआई ने एक बार फिर से आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है। IPL 2025 को लेकर अब सभी की नजरें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई है। जहाँ पर कुछ चौकाने वाला फैसला देखने को मिल सकता है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 3 फ्रेंचाइजी अपना कप्तान रिलीज करने का फैसला कर सकती है। जिसमें से एक कप्तान तो अनसोल्ड भी जा सकता है।
IPL 2025 में रिटेन नहीं होंगे ये 3 कप्तान
मेगा ऑक्शन जल्द ही होने वाला है, जिसके लिए सभी टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को देनी है। जिसके लिए अब सभी टीमों ने अपनी लिस्ट तैयार करनी शुरू कर दी है। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि 3 फ्रेंचाइजियों के कप्तान भी इस दौरान रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट में नजर आ सकते हैं। जिससे IPL 2025 के फैंस बेहद हैरान हो सकते हैं।
ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसके बाद भी अब खबरें आ रही है कि टीम उन्हें कप्तानी नहीं देना चाहती है। जिसके कारण ही अब वो अपनी पहली टीम को छोड़ने का बड़ा फैसला कर सकते हैं। पंत को हटाकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम अक्षर पटेल को कप्तान बनाना चाहती है, जिसके कारण ही ऋषभ इस टीम के साथ अब अपना भविष्य नहीं देख रहे हैं। हालांकि इस पर अंतिम फैसला तो 31 अक्टूबर को ही आना है।
केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल को लेकर भी खबरें आने लगी हैं कि फ्रेंचाइजी उन्हें बतौर कप्तान नहीं रिटेन करना चाहती। जिसके कारण ही अब वो भी इस टीम के साथ नहीं रहना चाहते। ऐसे में कहा जा रहा है कि केएल राहुल को IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज किया जा सकता है। वहीं लखनऊ की टीम निकोलस पूरन को अपना कप्तान बनाने का फैसला कर सकती है। जबकि केएल राहुल पर बहुत बड़ा दांव खेला जा सकता है।
फाफ डू प्लेसिस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस को लेकर अब टीम अपना भविष्य नहीं देख रही है। फाफ की उम्र ज्यादा होने के कारण अब टीम किसी नए चेहरे के साथ जुड़ना चाहती है। इसके अलावा फाफ अगले 3 साल तक आईपीएल का हिस्सा हों, ऐसा बहुत ही मुश्किल नजर आता है। जिसके कारण ही आरसीबी की टीम उन्हें रिलीज कर सकती है। ऐसे में वो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का अगर हिस्सा बने तो अनसोल्ड भी जा सकते हैं।