IPL 2025: क्लासेन को 23 करोड़, अभिषेक-भुवनेश्वर भी रिटेन, सनराइजर्स हैदराबाद की 6 खिलाड़ियों रिटेंशन लिस्ट तय, पैट कमिंस पर बड़ा फैसला
IPL 2025: क्लासेन को 23 करोड़, अभिषेक-भुवनेश्वर भी रिटेन, सनराइजर्स हैदराबाद की 6 खिलाड़ियों रिटेंशन लिस्ट तय, पैट कमिंस पर बड़ा फैसला

इन दिनों आईपीएल 2025 (IPL 2025) के रिटेंशन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच सभी फैंस अपनी-अपनी टीमों के खिलाड़ियों को रिटेंशन को लेकर कयास लगा रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा पिछले सीजन की रनर अप टीम सनराइजर्स हैदराबाद है। इस टीम ने पिछले सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया था और हर किसी को अपने प्रदर्शन से सभी प्रभावित किया था। यही कारण है कि इस बार टीम को किन्हीं 6 खिलाड़ियों को रिटेंशन के लिए चुनना बड़ा कठिन हो रहा है। आईये जानते है इन 6 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें टीम रिटेन कर सकती है।

IPL 2025 में भुवनेश्वर- नटराजन हो सकते है रिटेन

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से सनराइजर्स का अहम हिस्सा रहे हैं। वें IPL 2025 में सीजन के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।  भुवनेश्वर ने टीम के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है टीम उन्हें सबसे पहले रिटेन कर सकती है.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन अपनी यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। यह खिलाड़ी अंतिम ओवर में बड़ा खतरनाक साबित होता है। नटराजन 2020 से SRH के लिए खेल रहे हैं और कई बार अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई है। 2024 के IPL  सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट लिए थे और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस प्रदर्शन के कारण टीम एक बार फिर उन्हें रिटेन कर सकती है।

ट्रैविस हेड-अभिषेक शर्मा को नहीं करेंगे रिलीज

पिछले एक साल में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा किसी ने नाम कमाया है तो वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड है, जो लगातार अपने बल्ले से रन बरसे रहे हैं। पिछले सीजन में SRH के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे थे। उन्होंने पूरे सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल में भी उनका योगदान महत्वपूर्ण था। उनके फॉर्म और प्रदर्शन को देखते हुए टीम उन्हें जरूर रिटेन करना चाहेगी।

वही अभिषेक शर्मा  ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। पिछले सीजन में ट्रेविस हेड के साथ मिलकर तबाही मचाई थी। इस प्रदर्शन के कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी डेब्यू का अवसर मिला। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए हैदराबाद इन्हें जरूर रिटेन करना चाहेगी।

हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़- पैट कमिंस भी रिटेन

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में अपना बौखाल मचा रखा है। इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन 16 मैचों में 479 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन के कारण टीम में उनका रिटेन तय है. वह ना सिर्फ रन बनाते है बल्कि कम ओवर में पूर मैच पलट देते है. उनको काव्या मारन 23 करोड़ में रितियन कर सकती है.

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पिछले सीजन में SRH की कप्तानी की जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। इसके अलावा अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया था। इसके कारण फ्रेंचाइजी उन्हें 18 करोड़ में रिटेन करके कप्तानी के लिए बरकरार रखना चाहिए।

ALSO READ:Lucknow Super Giants: केएल राहुल बाहर, निकोलस पूरन को 18 करोड़, मयंक यादव को इतने करोड़, लखनऊ की रिटेन लिस्ट फाइनल