आईपीएल की जब सबसे सफल टीम की बात होती है, तो उसमें Mumbai Indians का नाम जरूर आता है। इस टीम ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया है। आईपीएल 2025 से पहले अब मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। जिसमें टीम के सभी स्टार खिलाड़ियों को रिटेन करने की बात सामने आ रही है। हालांकि एक बड़ा नाम वो अब पीछे छोड़ सकते हैं।
Mumbai Indians बड़े नामों को करेगी रिटेन
पहले ऐसी खबर आ रही थी कि Mumbai Indians की टीम से पूर्व कप्तान रोहित शर्मा रिश्ता खत्म कर सकते हैं, लेकिन अब रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा नहीं होगा। रोहित शर्मा टीम के साथ बने रहेंगे और रिटेन होने की राशि पर मान भी चुके हैं। उनके अलावा टीम और भी 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है। फ्रेंचाइजी इनके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को भी रिटेन कर सकती है।
जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को 20-20 करोड़ रूपए में टीम रिटेन कर सकती है। वहीं 15-15 करोड़ रूपए में टीम कप्तान हार्दिक पांड्या और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को दोबारा अपने साथ जोड़ने वाली है। जबकि 5 करोड़ रूपए में युवा तिलक वर्मा भी मान सकते हैं। वो इस टीम के साथ लंबे समय तक बने रहना चाहते हैं, जिसके लिए वो इस ऑफर को भी हां बोल सकते हैं।
अनकैप्ड खिलाड़ी पर प्रयोग करेंगे आरटीएम
इसके अलावा Mumbai Indians की टीम अनकैप्ड खिलाड़ी पर अपना आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती है। जिसमें नमन धीर, नेहल वढेरा और आकाश माधवाल का नाम नजर आता है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी के दिए हुए मौके का फायदा उठाया है। इसके अलावा टीम इस रूल का प्रयोग पीयूष चावला को लेकर भी मेगा ऑक्शन में कर सकती है। हालांकि अब सभी की नजरें रिटेन लिस्ट पर बनी हुई हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या कोर टीम को अपने साथ रखना चाहते हैं, जिससे मेगा ऑक्शन से पहले ही उनकी प्लेइंग 11 लगभग-लगभग पूरी तरह से साफ हो जाए।