न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के हालात बहुत बुरे हो गए हैं। पहली पारी में मात्र 46 रनों पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया मैच में बहुत ज्यादा पीछे हो गई है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 3 विकेट पर 180 रन बना चुकी है। अब अगर टीम इंडिया को बैंगलोर टेस्ट मैच में जीतना है, तो उन्हें मैच के तीसरे दिन ये 3 बड़े काम करने होंगे। जिसमें कप्तान Rohit Sharma को बेहद अहम भूमिका निभानी होगी।
1. न्यूजीलैंड को कम से कम स्कोर पर करना होगा ऑलआउट
बैंगलोर टेस्ट में जब तीसरे दिन का खेल शुरू होगा तो कप्तान Rohit Sharma न्यूजीलैंड टीम को कम से कम स्कोर पर ऑलआउट करना होगा। अभी उनकी टीम के पास 134 रनों की लीड मौजूद है। अब रोहित शर्मा की टीम चाहेगी की लीड 220 रनों से ज्यादा नहीं हो। जिससे टीम ज्यादा दबाब में नहीं आए और दूसरी पारी के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजो का भी मनोबल बढ़ा हुआ हो। रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल को तीसरे दिन सुबह जल्दी से जल्दी पवेलियन भेजना होगा। जिससे उनकी टीम 300 रनों का आकड़ा पार नहीं कर सके।
2. Rohit Sharma और यशस्वी जायसवाल को देना होगा जोरदार स्टार्ट
तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी जल्दी समेटने के बाद जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो कप्तान Rohit Sharma को आक्रामक और बड़ी पारी खेलनी होगी। जिससे टीम दूसरी पारी में एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ सके। वहीं उनके साथी सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी अब अपने बल्ले का जादू दिखाना होगा। बांग्लादेश के खिलाफ जिस अंदाज में उन्होंने बल्लेबाजी की थी। अब उसी अंदाज में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेलना होगा। जिससे टीम इंडिया मैच में आसानी से लीड उतार सके।
3. विराट कोहली को करनी होगी फॉर्म में वापसी
जब भी बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात आती है, तो फैंस को पहला नाम किंग विराट कोहली का ही याद आता है। कोहली पिछले 5 टेस्ट पारियों में एक बार भी अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं। ऐसे में अब अपने दूसरे घरेलू मैदान पर कोहली को बड़ी पारी खेलनी होगी। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली को शतक जड़ना होगा। जिससे टीम एक मजबूत स्थिति की ओर बढ़ सके।