Mithali Raj Team India T20 World Cup loss

Mithali Raj: भारतीय महिला टीम (Team India) आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की रेस से बाहर हो गई है. भारतीय टीम को अपने 2 ग्रुप लीग मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा. पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी, तो वहीं दूसरा हार भारत को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के सामने झेलना पड़ा, जिसके बाद टीम इंडिया आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की रेस से पूरी तरह से बाहर हो गई है.

भारतीय टीम के इस तरह से बाहर होने के बाद टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) का गुस्सा फूटा है. मिताली राज के संन्यास के बाद टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथो में है और इस दौरान भारतीय टीम को हर विभाग में विफलता झेलना पड़ रहा है.

3 सालों से टीम इंडिया बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में सामंजस्य बैठाने में विफल रही है और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ये पहला मौका है, जब भारतीय टीम बुरी तरह से हारकर आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों से बाहर हो गई है.

Mithali Raj ने बताया टीम इंडिया की गलती

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने दुबई से ‘पीटीआई’ से कहा कि

“टीम इंडिया के पतन का कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की परिस्थितियों से जल्दी सामंजस्य बैठाने में विफल रहने के साथ बल्लेबाजी में स्पष्टता की कमी और खराब फील्डिंग था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार ने इस बात को साबित किया कि इस टीम ने पिछले तीन साल में कोई सुधार नहीं किया है.”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान का गुस्सा सातवें स्थान पर है. मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा कि

‘‘ मैं अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की बात करूं तो यह जीतने लायक मैच था. हमारे पास मौके थे लेकिन ऐसा लग रहा था कि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी परिपाटी का पालन कर रहे हैं जिसमें मैच को आखिरी ओवरों तक ले जाकर हार का सामना करना शामिल है. यह रणनीति कारगर नहीं है.’’

मिताली राज ने अपने बयान में आगे कहा कि

‘‘ मुझे लगता है कि पिछले दो-तीन सालों में मैंने वास्तव में इस टीम में कोई विकास नहीं देखा है. मेरा मतलब है कि सर्वश्रेष्ठ टीम को हराने के लिए आप हमेशा तैयारी करते हैं. ऐसा लगता है कि हम अन्य टीमों को हरा रहे हैं और हम इससे काफी खुश हैं. इस टूर्नामेंट में हर दूसरी टीम ने सीमित गहराई के बावजूद विकास दिखाया है, इसका सबसे अच्छा उदाहरण दक्षिण अफ्रीका है.’’

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार पर भी जमकर बरसीं Mithali Raj

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार की वजह पर बात करते हुए मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ परिस्थिति टीम इंडिया के अनुकूल थी, लेकिन भारतीय टीम इससे सामंजस्य बैठा पाती तब तक बहुत देर हो चूका था, वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने इसे जल्दी समझा और उसी के अनुसार खेला. मिताली राज ने कहा कि

‘‘हैरानी की बात यह है कि हमें विकेट की धीमी गति से तालमेल बैठाने में समय लगा. वनडे विश्व कप के विपरीत यह एक छोटा टूर्नामेंट है. आपके पास परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के लिए ज्यादा समय नहीं होता है. सोफी डिवाइन जैसी खिलाड़ी हमारे खिलाफ इतने रन बनाने में सक्षम थी और वह धीमी पिचों पर खेलने की आदी नहीं है.’’

मिताली राज ने अपनी बात को बढ़ाते हुए अपने बयान में आगे कहा कि

‘‘हम उम्मीद करते हैं कि सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे, हम हमेशा शेफाली (वर्मा) से बड़े स्कोर की उम्मीद करते हैं. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में चीजें बदल गई हैं. अगर दोनों सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हम अकसर बीच के ओवरों में फंस जाते हैं.’’

ALSO READ: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले ही किया खुलासा, बताया कौन से नए खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करेंगे डेब्यू!