भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. इस सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जायेगी, जहां टीम को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.
इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने उस खिलाड़ी को मौका दिया है, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के फाइनल में भारतीय टीम को सबसे ज्यादा दर्द दिया था. वहीं इस टीम में कुछ युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को भी ऑस्ट्रेलिया टीम में मौका दिया है.
स्कॉट बोलैंड ने WTC फाइनल में भारत को दी थी शिकस्त
स्कॉट बोलैंड की लगभग 1 साल बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी हुई है और उन्हें भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम में मौका दिया गया है. बोलैंड की बात करें तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में मौका दिया गया था. इस दौरान इस खिलाड़ी ने भारत के 6 विकेट झटके थे.
स्कॉट बोलैंड ने पहली पारी में 2 विकेट झटके तो वहीं दूसरे पारी में इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. स्कॉट बोलैंड ने इस दौरान भारत के शुभमन गिल, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए का शेड्यूल
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 31 अक्टूबर से हो रहा है. पहला टेस्ट मैच 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक खेला जाएगा, वहीं दूसरा टेस्ट मैच 7 नवंबर से 10 नवंबर के बीच मेलबर्न में खेला जायेगा. ये दोनों ही टेस्ट मैच 4 दिनों के होंगे.
वहीं भारतीय टीम ने अब तक इस सीरीज के लिए अपने टीम की अभी तक घोषणा नही की है. हालांकि इस टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी जा सकती है.
भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया A का स्क्वाड
नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), कैमरून बैनक्रॉफ्ट, स्कॉट बोलैंड जॉर्डन बकिंघम, कूपर कोनोली, ओली डेविस, मार्कस हैरिस, सैम कोन्स्टास, नाथन मैकएंड्रू, माइकल नेसर, टॉड मर्फी, फर्गस ओ नील, जिमी पीरसन, जोश फिलिप, कोरी रोचिसिओली, मार्क स्टेकेटी, ब्यू वेबस्टर