IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैच का आगाज 16 अक्टूबर से होना है. उकसे ठीक 5 दिन पहले भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बाद ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है. उससे पहले BCCI ने भारतीय टीम में लम्बे समय बाद उपकप्तान की घोषणा की है. BCCI ने भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ जिस टीम को उतारी थी उसमे कुछ बदलाव किया गया है. इस बार 16 सदस्यीय टीम को घटाकर 15 सदस्यीय टीम कर दिया गया है. वही टीम के अलावा भी कुछ खिलाड़ी को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भी चयन किया गया है.
मयंक यादव, नितीश रेड्डी समेत 4 रिजर्व खिलाड़ी का भी हुआ चयन
IND vs NZ में न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमे 4 ट्रेवलिंग रिजर्व खिलाड़ी का भी चयन हुआ है. टी20 सीरीज में ही डेब्यू करने वाले मयंक यादव, नितीश कुमार रेड्डी को भी मौका दिया गया है. वही हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा का भी रिजर्व में चयन हुआ है. जिसमे 3 खिलाड़ी तो टेस्ट में डेब्यू नहीं किये है वही प्रसिद्ध कृष्णा भारत के टेस्ट मैच खेल चुके है. इन 4 खिलाड़ी को रिजर्व में रखने से साफ़ हो गया है IND vs NZ सीरीज के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी तैयारी की जा रही है.
इस टीम में जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. वही ईरानी कप में खेल रहे यश दयाल चोटिल हो चुके है. उनको टीम से बहर कर दिया गया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इन खिलाड़ी का हुआ चयन
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs NZ) में रोहित की कप्तानी में सरफराज खान को एक बार फिर चयन किया गया है. वही विकेटकीपर में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल का भी नाम है. केएल राहुल को एक बार फिर टीम में मौका दिया गया है. वही पेसर में बुमराह, आकशदीप, और सिराज का नाम शमिल है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
रिजर्व- हर्षित राणा, मयंक यादव, नितीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा