भारतीय क्रिकेट टीम भारत में तो टी20 टूर्नामेंट खेल रही वही भारतीय महिला टीम टी20 विश्वकप 2024 में टूर्नामेंट खेल रही है. भारत की स्थिति खराब हो गयी जब न्यूजीलैंड के खिलाफ आसानी से हार गयी. उसके बाद टी20 विश्वकप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को रौंद कर एक बार फिर टूर्नामेंट में जीवित रहने का आशा बन चुका है. वही पाकिस्तान की टीम जो भारत से हारी एक और बड़ा झटका लगा है. जिसके बाद टीम को बड़ा नुकसान भी हो सकता है.
कप्तान पर टूटा दुखो का पहाड़, छोड़ा टूर्नामेंट
टी20 विश्वकप में पाकिस्तान टीम का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है उससे पहले ही पाकिस्तान की कप्तान के पिता का निधन हो गया. अचानक यह खबर सुनकर पाक की कप्तान टूर्नामेंट बीच में छोड़कर अपने वतन वापस लौट चुकी है. PCB के तरफ से एक बयान में कहा गया कि,
“पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वह फातिमा सना (Fatima Sana) की जल्द से जल्द स्वदेश लौटने की व्यवस्था कर रहा है. उनके पिता का गुरुवार की सुबह निधन हो गया था. पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा,‘वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच में नहीं खेल पाएगी.’ 22 वर्षीय कप्तान की जगह अब उप कप्तान मुनीबा अली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की अगुआई करेगी.
सेमीफाइनल में भारत के लिए संघर्ष
टी20 विश्वकप 2024 में भारतीय टीम का पहला मैच हारना ही भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता कठिन कर दिया. उसके बाद भारत ने पाक को हराया और सेमीफाइनल की आश जिन्दा रखी है. भारत के पास सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने का सबसे अच्छा विकल्प है कि अपने बचे हुए दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीते. भारत को नेट रन रेट के आधार पर पिछाड़ ना पाए. इसके अलावा वो उम्मीद करे कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड अपने बचे हुए मैचों में से कम के कम एक मैच हार जाए. ऐसे में भारतीय टीम को 2 मैच जीतना बेहद जरुरी है.