PAK vs ENG: दुनिया में क्रिकेट होते रहते है लेकिन जब पाकिस्तान में क्रिकेट होते है तो कोई न कोई बहाने न्यूज में रहते ही है और अंतराष्ट्रीय स्तर का मजाक भी बन जाता. एक तरफ भारत आईपीएल टीम के साथ बांग्लादेश को मात दे रही है वही इंग्लैंड के क्रिकेटर इस समय पाकिस्तान दौरे पर सारे रिकॉर्ड चकना चूर कर रहे है. इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान (PAK vs ENG) दौरे पर अपना पहला टेस्ट मैच मुल्तान मैदान पर खेल रही है. दोनों टीमें जमकर रन बना रही है. इस पिच की चौतरफा बुराई हो रही है. पाकिस्तान की टीम ने पहले टेस्ट पहले बल्लेबाजी कारते हुए 556 रन बनाये और ऑलआउट हुए . जवाब में इंग्लैंड ने कूट ही डाला है इंग्लैंड ने 823 रन पर पारी घोषित कर दी.
PAK vs ENG में दो बल्लेबाजो ने मारा 600, एक ने जड़ा तिहरा
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (PAK vs ENG) के बीच टेस्ट मैच में पाकिस्तान के तरफ से 3 बल्लेबाज ने शतक मारा . जिसमे शफीक ने 102 रन शान मसूद ने 151 रन तो अघा सलमान ने 104 रन की पारी खेली और पाकिस्तान ने 556 रन पर आउट हो गयी. जवाब ने इंग्लैंड ने तो पिच को असली मायिने में हाईवे घोषित कर दिया. इंग्लैंड के तरफ से भी रूट और हैरी ब्रुक ने सारा रिकार्ड्स ही तोड़ दिया . हैरी और और रूट ने लगभग 580 रन बनाये. हैरी ब्रुक ने 322 गेंद में 317 रन बनाए. सबसे तेज तिहरा शतक के मामले सहवाग के बाद दूसरे नंबर पर है. वही रूट ने इस मैच में 262 रन बनाए. यह उनका छठा दोहरा शतक है.
पाकिस्तान की पिच का बना मजाक, बैन की उठी मांग
PAK vs ENG में पाकिस्तान की पिच पर केवल रन ही नहीं बने बल्कि मजाक भी बना. इंग्लैंड ने 823 रन बनाकर पारी घोषित की तो वही पाकिस्तान की दूसरी पारी में बुरी हालत हो गयी है. पाक ने 82 रन पर 6 विकेट गंवा दिए है और अब हार का खतरा भी मंडरा रहा है. कई सारे रिकॉर्ड टूट गये. जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर मजाक और मिम्स भी बन रहा है.
Bobsy The King 👑 #PakistanCricket #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/IIEPEPqHos
— KyaBaatHai (@Homelander_101) October 10, 2024
Ye hal he aapke vaha @BailaNisar
#PakistanCricket pic.twitter.com/IVEwEsbjB8
— Naresh Gadhavi (@iNareshGadhavi) October 10, 2024
Pakistan Batter’s vs England Batter’s on Highway at Multan Test cricket pic.twitter.com/Z4lsxiHUz0
— Artistic Soul (@dr_artisticsoul) October 10, 2024