आईपीएल 2025 के लिए इस साल मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) होना है. इसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल 2025 में कई बड़े टीमों के खिलाड़ी दूसरे टीमों के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे. इसी बीच खबर आ रही है कि आईपीएल की 2 फ्रेंचाइजी ने अपने टीमों के कप्तान बदलने का फैसला किया है.
खबरों की मानें तो आईपीएल 2024 (IPL 202) की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपने विजेता कप्तान को हटाने का फैसला किया है, वहीं पंजाब किंग्स (Punjab Kings) भी आईपीएल 2025 के पहले संन्यास ले चुके शिखर धवन को रिलीज करेगी.
पंजाब किंग्स IPL 2025 में इस खिलाड़ी को बना सकती है कप्तान
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को अपनी टीम में शामिल किया था, इसके बाद फ्रेंचाइजी ने टीम इंडिया के गब्बर को अपना कप्तान बनाया था. हालांकि आईपीएल 2024 में शिखर धवन सिर्फ 5 मैच ही खेल सके और उसके बाद चोटिल हो गये. इसके बाद पंजाब किंग्स ने अपने सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया.
शिखर धवन ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) से ठीक पहले संन्यास का फैसला किया और लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2024) खेल रहे हैं. अब रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को रिलीज कर सकती है और सैम करन को रिटेन करके उन्हें टीम का नया कप्तान बना सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स भी IPL 2025 से पहले श्रेयस अय्यर को करेगी रिलीज
आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिलीज करने का फैसला किया है. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 में फ्रेंचाइजी को आईपीएल विजेता बनाया था. हालांकि अब फ्रेंचाइजी को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के जाने के बाद श्रेयस अय्यर पर भरोसा नही रहा.
ऐसे में फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर को रिलीज कर सकती है और उनके जगह नये कप्तान के साथ आईपीएल 2025 खेल सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो केकेआर की टीम अपने पुराने खिलाड़ी और भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कांटेक्ट में है और उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए उन्हें कप्तान बनाने का ऑफर दिया है, ऐसे में ये संभव है कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल 20265 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का साथ छोड़ केकेआर (KKR) के कप्तान बन सकते हैं.