IND vs NZ: आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup) में कल भारतीय टीम (Team India) का सामना न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) से हुआ, जहां टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया (Team India) 19 ओवर में सिर्फ 102 रन बना सकी और 58 रनों से ये मैच गंवा बैठी.
हालांकि भारतीय टीम (Indian Women’s Cricket Team) के साथ इस मैच में बहुत बड़ी बेईमानी हुई, जिसके वजह से टीम इंडिया के कप्तान और कोच दोनों अंपायर से भीड़ गये. आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला.
IND vs NZ: पहले ही मैच में भारतीय टीम के साथ हुई बेईमानी?
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गये इस मुकाबले में एक समय ऐसा आया जब न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बल्लेबाज के रनआउट होने के बाद भी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. दरअसल न्यूजीलैंड की पारी के 14वें ओवर में जब दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) गेंदबाजी कर रही थीं, तो इस ओवर की आखिरी गेंद पर कीवी बल्लेबाज एमेली कर्र (Amelia Kerr) ने लॉन्ग ऑफ की तरफ एक शॉट खेला और तेजी से 1 रन पूरा किया.
इस दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) वहां फील्डिंग कर रहीं थीं और उन्हें गेंद उठाने में थोड़ी देर लगी, तब तक दोनों बल्लेबाज दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े, लेकिन हरमनप्रीत कौर ने सीधा थ्रो विकेटकीपर ऋचा घोष (Richa Ghosh) के पास फेंका और उन्होंने एमेली कर्र को रन आउट कर दिया, लेकिन अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया और गेंद को डेड बॉल करार दे दिया, जिसके बाद भारतीय कप्तान और कोच अंपायर से भीड़ गये.
This runout controversy cannot save the Indian team’s bad bowling. #INDvsNZ pic.twitter.com/nLUQNB7MUT
— कवि: आलोक “अज्ञात” (@alokntyl) October 4, 2024
IND vs NZ: मैदान पर भिड़ी भारतीय कप्तान तो अंपायर्स ने कहा ये बात
जब मैदानी अंपायर ने एमेली कर्र को रन आउट नही दिया तो भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का गुस्सा अंपायर पर भड़का और उनका अंपायर के साथ बहस देखने को मिला. अंपायर ने अंत तक अपने फैसले को बनाए रखा और 2 रन की जगह 1 रन दिया, लेकिन भारत (IND vs NZ) को विकेट नही दिया.
अंपायर ने कहा कि ये रनआउट नही है, क्योंकि जिस समय एमेली कर्र रन आउट हुईं, उसके पहले अंपायर ने दीप्ती शर्मा को उनकी कैप वापस कर दी थी और वो अपना ओवर खत्म करके जा रहीं थीं, ऐसे में उसे रनआउट नही माना जा सकता है, हां इसे 2 रन की जगह 1 रन माना जाए.
हालांकि यहाँ पर सवाल ये उठता है कि अगर दीप्ती शर्मा अपना ओवर खत्म करके जा रहीं थीं, तो बल्लेबाज दूसरे रन के लिए क्यों भागे अगर वो रन के लिए भागे तो उन्हें आउट भी दिया जाना चाहिए.