IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन के सारे नियम का ऐलान हो चुके है. रिटेन्शन के नियम के ऐलान के बाद अब कई तरह के कयास भी लगा रहे है. इस नीलामी में कई दिग्गज खिलाड़ी भी उतरने का कयास लगया जा रहा है. इसी बीच मुंबई इंडियंस में जुडी कई खबरे सामने आ रही है.
मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अहम खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह से जुड़ी हुई खबर आ रही है. बुमराह ने मुंबई इंडियंस के जीत के लिए हमेशा एक बड़ी भूमिका निभाए है. लेकिन पिछले सीजन में जब कप्तान का बदलाव हुआ तब से टीम में अफरा तफरी मची हुई है.
मुंबई इंडियंस छोड़ कर बुमराह नीलामी में होंगे शामिल
जसप्रीत बुमराह के लिए हर टीम अपनी झोली खोल देगी. बुमराह से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जो खुद उनके जिगरी हरभजन सिंह ने खुलासा किया. भज्जी ने एक ट्वीट से घमसान मचा हुआ है. भज्जी ने सोसिला मीडिया पर लिखते हुए कहा कि, “अगर जसप्रीत बुमराह ने खुद को आईपीएल ऑक्शन के लिए खुद को उपलब्ध कराया तो हमें सबसे महंगा खिलाड़ी मिलेगा. क्या आप सभी लोग इस बात से सहमत हैं। उन्होंने बुमराह को टैग भी किया” उनका यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल होने लगा.
नीलामी में टूट जाएगी सारी बोली
मुंबई इंडियंस की गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगर नीलामी में शामिल हो सकते है. जाहिर सी बात है बुमराह के तरफ से ऐसा कुछ नहीं कहा गया है लेकिन अगर बुमराह नीलामी में शामिल होते है तो सारे रिकॉर्ड टूट सकते है. कोई भी फ्रेंचाइजी बुमराह जैसे गेंदबजो को छोड़ नहीं चाहेगा. ऐसे में सरे टीमने अपनी पर्स भी लुटने को तैयार हो सकती है.
बता दें, टीमों को लिए 31 अक्टूबर रिटेन प्लेयर्स के नाम देने का आखिरी डेट फिक्स किया गया है। इसके बाद यह साफ़ हो जायेगा बुमराह नीलामी में आने वाले है या नहीं.