IND vs BAN T20I

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने कल अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई थी. अब आज बांग्लादेश ने भी 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. बांग्लादेश ने इस सीरीज की कमान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) को सौंपी है.

इस सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर, दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली और तीसरा एवं अंतिम मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. आइए जानते हैं बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने अपनी टीम में किन खिलाड़ियों को जगह दी है.

IND vs BAN: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ घोषित की मजबूत टीम

बांग्लादेश ने अपनी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 वाली में बड़ा बदलाव किया है. बांग्लादेश की टीम में परवेज हुसैन इमोन की काफी लंबे समय बाद वापसी हुई है, इस खिलाड़ी को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की टीम में जगह नही मिल पाया था, क्योंकि उस दौरान ये खिलाड़ी चोटिल था. वहीं परवेज हुसैन इमोन के अलावा टीम में बाएं हाथ के स्पिनर रकीबुल हसन की भी वापसी हुई थी.

ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम पर भारी पड़ सकते हैं. परवेज हुसैन इमोन की बात करें तो इस खिलाड़ी के नाम सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. परवेज हुसैन इमोन ने बंगबंधु टी-20 कप में 42 गेंदों शतक लगाया था. इस खिलाड़ी को बांग्लादेश की टीम में अब तक सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला है.

इसके अलावा बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम में बाएं हाथ के स्पिनर रकीबुल हसन को भी मौका मिला है, जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने भारत को 2020 में साउथ अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप हराने में अहम भूमिका निभाई थी. भारतीय टीम की कप्तानी प्रियम गर्ग के हाथो में थी तो बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली थे.

बांग्लादेश (IND vs BAN) ने भारत को अंडर-19 विश्व कप हराने वाले 6 खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में मौका दिया है. इन खिलाड़ियों में तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और रकीबुल हसन का नाम शामिल है.

IND vs BAN: भारत के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड 

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिट्टन कुमार दास, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और रकीबुल हसन

ALSO READ: IPL 2025 शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या पर लगा बैन! नहीं खेल पायेंगे इतने मैच, जानिए क्या है वजह