IND vs BAN: उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल की वापसी, 5 ऑलराउंडर को भी मौका, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 के लिए फाइनल हुई भारतीय टीम

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में होने अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 6 अक्टूबर को ग्वालियर में पहला टी20 मैच खेला जायेगा. इस टी20 मैच को भारतीय टीम की सारी काया पलट जाएगी. कप्तान से लेकर खिलाड़ी सब बदल जायेंगे. इस मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे. वही बांग्लादेश के खिलाफ भारत कई युवा खिलाड़ी का टेस्ट करना चाहेगी. BCCI का अभी सारा फोकस अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने को लेकर फोकस है.

बांग्लादेश के खिलाफ इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

सूर्या की कप्तानी में जिन युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने मिलेगा उनमे कुछ का नाम तो पहले वाले सीरीज से होगा वही कुछ नये खिलाड़ी भी होंगे. रियान पराग, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी सूर्या की टीम का हिस्सा बन चुके है. वही भारतीय टीम का कुछ खिलाड़ी वापसी करेंगे तो कुछ को मौका देकर टेस्ट किया जायेगा.

लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे वेंकटेश अय्यर की वापसी हो सकती है बतौर ऑलराउंडर 15 सदस्यीय टीम में मौका मिल सकता है. वही तेज गेंदबाज उमरान मलिक एक बार फिर फिट हो चुके है वह इस सीरीज में वापसी कर सकते है. बता दें, आईपीएल से ही इंजरी से जूझ रहे थे.  पिछले कई मुकाबले से अनदेखी किये जाने के बाद युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है.

संजू करेंगे ओपन, जितेश शर्मा विकेटकीपर

बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच में एक बार फिर ईशान किशन की वापसी मुश्किल नजर आ रही है. टीम के चयनकर्ता के बीच चर्चा के बाद संजू सैमसन का नाम फाइनल किया गया है वही ध्रुव जुरैल की जगह जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है. बल्लेबाजी में साईं किशोर, तिलक वर्मा नितीश रेड्डी जैसे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है.

बांग्लादेश के खिलाफ संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा, साईं किशोर, तिलक वर्मा, नितीश रेड्डी, रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, हर्षित राणा,  युजवेंद्र चहल

ALSO READ:IND vs BAN: बारिश की वजह से रद्द हुआ दूसरा टेस्ट मैच तो टीम इंडिया जीत जाएगी सीरीज, लेकिन WTC में होगा बड़ा नुकसान, फाइनल में पहुंच जाएगी ये टीम