भारतीय मेंस क्रिकेट ने इस बार ICC T20 WORLD CUP 2024 अपने नाम कर कई साल का सूखा खत्म किया. अब एक बार फिर WOMENS T20 WORLD CUP का आगाज होने वाला है. 3 अक्टूबर से महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होगी. इसके लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है. और भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर की अगुवाई 4 अक्टूबर को खेली जाएगी. विश्वकप के आगाज से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने प्रेस कांफ्रेंस में जमकर दहाड़ लगायी है. मेंस टीम के बाद महिला टीम भी इस बार चैम्पियन बना सकती है.
T20 WORLD CUP 2024 आगाज से पहले हरमनप्रीत की दहाड़
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नही रहा है. भारतीय टीम ने महिला टी20 विश्व कप 2020 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार T20 WORLD CUP 2024 के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने पूरे आत्मविश्वास से लैस हो कर मैदान में उतरनी वाली है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, “हम ऑस्ट्रेलिया को किसी भी दिन और किसी भी समय हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी है, इसमें कोई शक नहीं। वे यह भी जानते हैं कि भारत उन टीमों में से एक है जो उन पर बहुत कड़ा प्रहार कर सकती है”
आगे उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि, हमारी टीम का सपना इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतना है और मुझे विश्वास है कि हमारे पास ऐसा करने की क्षमता है। हम ऑस्ट्रेलिया में 2020 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचे और दक्षिण अफ्रीका में 2023 संस्करण में फाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब पहुंच गए। यह दर्शाता है कि टीम के पास सबसे बड़े मंच पर सफल होने की क्षमता है।
T20 WORLD CUP 2024 में इस ग्रुप में है भारतीय टीम
ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका
ग्रुप बी: साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड
महिला विश्वकप 2024 के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।