भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच खेलने के लिए दोनों टीमें कानपुर पहुंच चुकी है. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. जो टी20 सीरीज से जुड़ी है. बता दें भारत को 3 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमे पहला टी20 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाना है. दूसरा टी20 मैच दिल्ली में 9 अक्टूबर को खेला जाना है. वही तीसरा टी20 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जायेगा. इस सीरीज के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे. टेस्ट के बाद टी20 के लिए टीम का ऐलान होना अभी बाकी है. तभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
बांग्लादेश का पहला टी20 मैच हो जायेगा रद्द
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच पर खतरा मंडरा रहा है. इसकी वजह ये है हिंदू महासभा द्वारा मैच के विरोध में बंद का एलान। हिंदू महासभा ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में 6 अक्टूबर को बंद का एलान किया है। हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा कि बांग्लादेश में अब भी हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है और ऐसे में भारत का बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना सही नहीं है। हिंदू महासभा ने मैच के दिन बंद की घोषणा की, लेकिन जरूरी चीजों को प्रतिबंध से बाहर रखा है। ऐसे में पहेल टी20 में विरोध झेलने की वजह से इस मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे है.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.