Shakib Al Hasan: पाकिस्तान को उसी के घर में 2-0 से शिकस्त देकर आने वाली बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने भारत आने से पहले टीम इंडिया (Team India) को धमकी दी थी कि वो यहाँ टीम इंडिया को 2-0 से शिकस्त देने आई है, कोई ड्रा खेलने या हारने के लिए भारत नहीं आई है. हालांकि चेन्नई में खेले गये पहले टेस्ट में 280 रनों से मिली शिकस्त के बाद बांग्लादेश का टीम इंडिया को 2-0 से सीरीज हराने का सपना अब अधूरा रह जायेगा.
हालांकि इसी के साथ बांग्लादेश के लिए एक और बुरी खबर आ रही है. बांग्लादेश का सबसे स्टार और दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गया है. अब इस खिलाड़ी के कानपुर में दूसरा टेस्ट खेलने पर संदेह बना हुआ है.
Shakib Al Hasan को पहले टेस्ट के दौरान लगी थी चोट
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के दौरान बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के उंगली में चोट लग गई थी, इसके अलावा उनके कंधे में भी दिक्कत थी. मैच के दौरान उन्हें मैदान पर ही उपचार दिया गया था और अभी वो फिजियो की निगरानी में हैं. अब दूसरे टेस्ट से पहले बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता ने अपडेट दिया है.
बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता हन्नान सरकार ने उनकी चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि
‘हम मंगलवार को कानपुर पहुंच जाएंगे. आज हमारा ऑफ डे है, इसके बाद हमारे पास दो सेशन होंगे. उसके बाद हम दूसरे टेस्ट मैच के लिए शाकिब की उपलब्धता के बारे में फैसला करेंगे. अभी हम इस पर कोई फैसला नहीं लेना चाहते.’
Shakib Al Hasan का शानदार रहा है करियर
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अब 38 साल के होने वाले हैं. शाकिब पिछले 19 सालों से बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. इस दौरान शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट मैचों की 128 पारियों में 38.33 के औसत और 61.71 स्ट्राइक रेट से 4600 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 217 रनों का है. शाकिब अल हसन ने इस दौरान बांग्लादेश के लिए इतने ही मैचों में 242 टेस्ट विकेट लिए हैं.
शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए 247 वनडे और 129 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने वनडे में 7570 और टी20 में 2551 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में उनके नाम 317 तो टी20 में 149 विकेट दर्ज हैं.