Rohit Sharma Statement on Rishabh Pant: भारत (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कार एक्सीडेंट के बाद लगभग 2 सालों बाद मैदान पर वापसी की है. 634 दिनों बाद मैदान पर वापसी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली. भारत की जीत में ऋषभ पंत का काफी बड़ा योगदान रहा है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शतकीय पारी ने सभी को अपना फैंस बना लिया, वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी ऋषभ पंत की पारी से गदगद हो गये.
Rohit Sharma ने Rishabh Pant की पारी का किया तारीफ़
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Statement) ने पहले टेस्ट में 280 रनों से मिली जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि
“भविष्य के लिए यह हमारे लिए एक बड़ी जीत है. ऋषभ पंत ने काफी मुश्किल समय का सामना किया है और उन्होंने जिस तरह से उस स्थिति में हिम्मत रखी और सब कुछ संभाला वह सच में शानदार रहा. यह फॉर्मेट उन्हें बहुत पसंद है. हमें हमेशा से पता था कि वह कितने काबिल हैं और बस उन्हें खेलने का मौका चाहिए था.”
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसके अलावा पिच के बारे में बोलते हुए कहा कि
“हम हमेशा चाहते हैं कि हमारी टीम में तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों का अच्छा विकल्प हो. यह पिच बल्लेबाजों के लिए आसान थी, लेकिन तेज और स्पिन दोनों गेंदबाजों को मदद हमें मिली. यहां संयम दिखाना जरूरी था. अश्विन हमेशा साथ रहते हैं और आपको सही दिशा में गाइड करते हैं.”
ऋषभ पंत ने 128 गेंदों में जड़े 109 रन
ऋषभ पंत जब पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो 39 रन बनाने के बाद वो एक गलत शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गये, इस दौरान ऋषभ पंत ने 52 गेंदों में 6 चौके की मदद से 39 रन बनाए. वहीं जब दूसरी पारी में ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने 128 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्के की मदद से 109 रनों की पारी खेली.
भारत ने पहली पारी में 376 तो दूसरी पारी में 4 विकेट पर 287 रनों पर पारी घोषित की, पहली पारी में बांग्लादेश की टीम ने 149 रन बनाए, जिसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश के सामने 515 रनों का लक्ष्य था, जिसके जवाब में पूरी बांग्लादेश की टीम मात्र 234 रनों पर सिमट गई और भारत ने 280 रनों से ये मैच जीतकर 1-0 से अपने नाम कर लिया.