Temba Bavuma SA vs AFG

आज 18 सितंबर से साउथ अफ्रीका टीम और अफगानिस्तान (SA vs AFG) टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला मैच आज 18 सितंबर को तो दूसरा मैच 20 सितंबर और तीसरा एवं अंतिम मैच 22 सितंबर को दुबई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि आज मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही साउथ अफ्रीका टीम (South Africa Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है.

साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की तबियत अचानक खराब होने की वजह से उन्हें पहले वनडे से बाहर होना पड़ा अब उनकी जगह एडेन मार्करम (Aiden Markram) टीम की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे.

SA vs AFG: एडेन मार्करम को साउथ अफ्रीका ने सौंपी टीम की कमान

टेम्बा बावुमा की तबियत खराब होने के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात की पुष्टि की है कि टेम्बा बावुमा पहले वनडे से बाहर हो गये हैं और उनकी जगह एडेन मार्करम को टीम का कप्तान बनाया गया है. साउथ अफ्रीका ने पोस्ट करते हुए लिखा कि

‘प्रोटियाज वनडे इंटरनेशनल (ODI) के कप्तान टेम्बा बावुमा बीमारी के कारण बुधवार, 18 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले वनडे से बाहर हो गए हैं. एडेन मार्करम उनकी जगह पर कार्यवाहक कप्तान होंगे.’

पहली बार वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगे अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका (SA vs AFG)

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (SA vs AFG) की टीम 2 बार वनडे और 1 बार टी20 विश्व कप में आमने-सामने आ चुकी हैं. इन तीनो मैचों में साउथ अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान को मात दी है. अब पहली बार दोनों टीमें 50 ओवर के क्रिकेट फ़ॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने हैं.

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (SA vs AFG) की टीमें पहली बार आमने-सामने हैं और ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस सीरीज को अपने नाम करती है, क्योंकि अफगानिस्तान की टीम ने आईसीसी विश्व कप 2023 में भी इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों को शिकस्त दिया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम को भी मात देने वाली थी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने पूरा गेम बदल दिया.

SA vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसी है साउथ अफ्रीका टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबा पीटर, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन और लिज़ाद विलियम्स.