लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (LLC 2024) की शुरुआत 20 सितंबर से होने जा रही है. अभी हाल में में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इन टूर्नामेंट में बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आयेंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 25 मैच खेले जायेंगे, जिसमे दुनिया भर के 200 दिग्गज क्रिकेटर जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं अपना जलवा एक बार फिर मैदान पर दिखाते हुए नजर आयेंगे.
इस टूर्नामेंट (LLC 2024) में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच में कुल 25 मैच जोधपुर, सूरत, जम्मू और श्रीनगर में खेले जाएंगे. वहीं टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी 6 टीमों ने अपने-अपने कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है.
LLC 2024 में इन 6 दिग्गज खिलाड़ियों को मिली 6 टीमों की कप्तानी
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2024) में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, इन 6 टीमों ने अपने-अपने कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है. इयान बेल को इंडिया कैपिटल्स की कप्तानी सौंपी गई है. शिखर धवन गुजरात ग्रेट्स स्क्वाड के कप्तान बने हैं. इरफान पठान को कोणार्क सूर्या ओडिशा की कमान सौंपी गई है.
हरभजन को मनिपाल टाइगर्स, दिनेश कार्तिक को साउदर्न सुपरस्टार्स का कप्तान बनाया गया है. अल्टीमेट टोयम हैदराबाद की कप्तानी सुरेश रैना करेंगे. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी नजर आने वाले हैं, जिनमे शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायडू और केदार जाधव का नाम शामिल हैं.
एक नजर में देखें सभी टीमों का स्क्वाड (LLC 2024 Full Squads)
लीजेंड्स लीग 2024 (LLC 2024) के लिए अभी कुछ समय पहले ही दिल्ली में खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी. अब सभी टीमों के नाम और स्क्वाड फाइनल हो चुके हैं. आइए नजर डालते हैं किस टीम में किस खिलाड़ी को जगह मिली हो.
इंडिया कैपिटल्स स्क्वाड: इयान बेल, ड्वेन स्मिथ, एश्ले नर्स, धवल कुलकर्णी, ध्रुव रावल, बरिंदर सरां, रवि बोपारा, परविंदर अवाना, नमन ओझाक, क्रिस्टोफर मोफू, इकबाल अब्दुल्लाह, किर्क एडवर्क्स, पंकज सिंह, पवन सुयाल, राहुल शर्मा, गणेश्वरा राव, फैज फजल, कॉलिन डी ग्रान्डहोम, भरत चिप्ली, बेन डंक
गुजरात जायंट्स: क्रिस गेल, लियाम प्लंकेट, मोर्ने वान विक, लेंडल सिमंस, असोहर अफोहान, जेरोम टेलर, पारस खाडा, सीकुगे प्रसन्ना, कमाउ लेवररॉक, साइब्रांड एनोएलब्रेक्ट, शैनन गेब्रियल, समर क्वाड्री, मोहम्मद कैफ, श्रीसंत और शिखर धवन
कोणार्क सूर्या ओडिशा: इरफ़ान पठान, यूसुफ़ पठान, केविन ओ ब्रायन, रॉस टेलर, विनय कुमार, रिचर्ड लेवी, दिलशान मुनावीरा, शाहबाज़ नदीम, फिदेल एडवर्ड्स, बेन लॉफलिन, राजेश बिश्नोई, प्रवीण तांबे, दिवेश पठानिया, केपी अपन्ना, अंबाती रायडू और नवीन स्टीवर्ट
मणिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, थिसारा परेरा, शेल्डन कॉटरेल, डैन क्रिश्चियन, एंजेलो परेरा, मनोज तिवारी, असेला गुणरत्ने, सोलोमन मायर, अनुरीत सिंह, अबू नेचिम, अमित वर्मा, इमरान खान, राहुल शुक्ला, अमितोज़ सिंह, प्रवीण गुप्ता और सौरभ तिवारी
साउदर्न सुपरस्टार: दिनेश कार्तिक, एल्टन चिगुंबुरा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, पवन नेगी, जीवन मेंडिस, सुरंगा लकमल, श्रीवत्स गोस्वामी, हामिद हसन, नाथन कूल्टर नाइल, चिराग गांधी, सुबोथ भाटी, रॉबिन बिष्ट, जेसल कारी, चतुरंगा डी सिल्वा और मोनू कुमार.
अर्बनराइजर्स हैदराबाद: सुरेश रैना, गुरकीरत सिंह, पीटर ट्रेगो, समीउल्लाह शिनवारी, जॉर्ज वर्कर, इसुरु उदाना, रिक्की क्लार्क, स्टुअर्ट बिन्नी, जसकरन मल्होत्रा, चैडविक वाल्टन, बिपुल शर्मा, नुवान प्रदीप और योगेश नागर.