Tejaswi Yadav Domestic Cricket: बिहार (Bihar) के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज भारत की राजनीति में एक जाना माना नाम हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक राजनेता नहीं बल्कि एक क्रिकेटर के तौर पर की थी और उस समय उन्होंने अपने राज्य से दूर दूसरे राज्य के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया. जी हां, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार के लिए न खेलकर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली से किया.
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी, लिस्ट-ए और टी20 के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए 4 सीजन तक आईपीएल भी खेला, लेकिन चोट की वजह से वो अपने करियर को आगे नही ले जा सके और उन्होंने क्रिकेट से दुरी बना ली.
दिल्ली के लिए जूनियर लेवल तक क्रिकेट खेले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और राबड़ी देवी (Rabadi Devi) के पुत्र तेजस्वी यादव ने अपने परिवार के पेशे से विपरीत अपने लिए एक नया करियर चुना, उन्होंने स्कूल लेवल से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया और क्रिकेट को ही अपना पहला प्यार बना लिया. बिहार के तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के आरके पुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है.
तेजस्वी यादव क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी हुआ करते थे और इसी वजह से उनका चयन स्कूल की टीम में हो गया. इसके बाद उन्होंने 10वीं पास करने से पहले ही पढ़ाई और स्कूल दोनों छोड़ दिया. तेजस्वी यादव का पूरा फोकस क्रिकेट खेलने पर था और यही वजह था कि उनका चयन बतौर आलराउंडर दिल्ली अंडर-15 टीम में हुआ, जिसकी कप्तानी दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली किया करते थे और उस समय ईशांत शर्मा भी इसी टीम का हिस्सा थे. इसके बाद तेजस्वी का चयन 2003 में दिल्ली जूनियर टीम में हुआ.
क्या तेजस्वी (Tejashwi Yadav) की कप्तानी में खेले विराट कोहली और ईशांत शर्मा?
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अभी हाल ही में एक बयान दिया जो काफी चर्चा में रहा, तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और कई खिलाड़ी जो भारतीय टीम में खेल चुके हैं, वर्षो पहले मेरी कप्तानी में खेला करते थे. हालांकि तेजस्वी यादव की बात में कितनी सच्चाई है ये तो पता नहीं चला, लेकिन वो विराट कोहली की कप्तानी में जरुर खेल चुके हैं.
तेजस्वी यादव का करियर कुछ खास नही रहा है, तेजस्वी यादव आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का 4 सालों तक हिस्सा जरुर रहे, लेकिन उन्हें 1 भी मैच खेलने का मौका नही मिला वहीं उन्होंने अपने करियर में सिर्फ 1 फर्स्ट क्लास मैच, 2 लिस्ट-ए और 4 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने डोमेस्टिक सर्किट में झारखंड के लिए भी खेले और अपने आखिरी मैच में वो बैट से 5 रन बना पाए और एक विकेट भी झटका था.