आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आयोजन में अभी काफी समय शेष है. आईपीएल 2025 के लिए इस साल दिसम्बर में मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन होना है, उसके पहले कई टीमें अपने कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली हैं. इस साल मेगा ऑक्शन है, तो ऐसे में कई टीमों को कप्तान की भी तलाश होगी. आईपीएल 2025 में कई टीमें अपने पुराने कप्तान की जगह नये कप्तान नियुक्त कर सकती हैं.
आइए जानते हैं उन 3 टीमों के बारे में जिन्हें अपना कप्तान बदलने की जरूरत है और कौन से वो 3 खिलाड़ी हैं, जिनकी कप्तानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले छिनी जा सकती है.
1.फाफ डु प्लेसिस (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), IPL 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम ने आईपीएल 2008 (IPL 2008) से ही आईपीएल खेलना जारी रखा है, लेकिन आज तक फ्रेंचाइजी एक भी आईपीएल ख़िताब अपने नाम नहीं कर सकी है. इसी वजह से आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli( की जगह आईपीएल 2022 (IPL 2022) में साउथ अफ्रीका के टी20 कप्तान रहे फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से खरीद कर अपना कप्तान बनाया, लेकिन वो भी टीम को ख़िताब जीताने में असमर्थ रहे.
अब आरसीबी की टीम इस साल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले एक नये कप्तान की तलाश में होगी जो टीम को पहली आईपीएल ख़िताब जीता सके और उस कप्तान को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी.
2.सैम करन (पंजाब किंग्स)
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरुआत में ही चोटिल हो गये थे, शिखर धवन आईपीएल 20224 में कुछ ही मैच खेल सके थे, उनके चोटिल होने के बाद पंजाब किंग्स ने सैम करन (Sam Curran) को अपना कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन उनके कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ तक जगह नही बना सकी.
वहीं पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान रहे शिखर धवन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है, ऐसे में उम्मीद है कि पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में एक नया कप्तान अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
3.शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस)
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने पहले सीज में ही टीम को आईपीएल का ख़िताब जीता दिया था, वहीं दूसरे सीजन उनकी टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तीसरे सीजन उन्होंने टीम का साथ छोड़ दिया था और मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो गये थे, जिसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का कप्तान बनाया गया था.
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, ऐसे में गुजरात टाइटंस की टीम उन्हें रिटेन तो करेगी, लेकिन कप्तान के रूप में किसी और खिलाड़ी की तरफ देखेगी.