CSK new Captain for IPL 2026: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 16 दिसंबर का डेट फाइनल कर दिया है. इसके बाद बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक का समय दिया था, जब वो अपने खिलाड़ियों की रिलीज और रिटेन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपें. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने इससे पहले एक बड़ा आईपीएल (IPL) ट्रेड किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से संजू सैमसन (Sanju Samson) को रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और सैम करन (Sam Curran) के बदले ट्रेड किया है.
संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़ने के बाद फ्रेंचाइजी ने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. पिछले सीजन के अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी की थी.
संजू सैमसन के CSK के कप्तान बनने की थी खबर
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2026 के लिए अपना कप्तान चुन लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के पास मौजूदा समय में 3 कप्तानी विकल्प हैं, जिसमे पहला नाम मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है. वहीं दूसरा नाम पूर्व कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का है. वहीं तीसरा नाम संजू सैमसन का है. संजू सैमसन को आईपीएल 2026 में ट्रेड करने की जब खबर आई थी, उसी समय ऐसा माना जा रहा था कि संजू सैमसन ही सीएसके कप्तान बनेंगे.
संजू सैमसन 2018 से ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे, और उनकी कप्तानी में 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने 2008 के बाद दूसरी बार फाइनल खेला था, इसी वजह से उनके सीएसके के कप्तान बनने की खबर तेज थी, लेकिन ऐसा नही हुआ अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी कप्तानी
आईपीएल 2024 (IPL 2024) से ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का कप्तान बनाया गया था. हालांकि आईपीएल 2025 के बीच वो चोटिल हो गए और उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था. अब चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम का कप्तान बना दिया है. चेन्नई ने गायकवाड़ की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “रास्ता दिखाएं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़.”
View this post on Instagram
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस पोस्ट के जरिए ये साफ कर दिया है कि आईपीएल 2026 में ये खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान होगा. वहीं राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन को ट्रेड करने को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि
“टीम को एक टॉप ऑर्डर भारतीय बल्लेबाजी की जरूरत थी और संजू इस रोल में फिट बैठ रहे थे, क्योंकि नीलामी में कोई भी ऐसा बल्लेबाज उन्हें नहीं मिलता और इसलिए उन्होंने संजू को ट्रेड किया. फ्रेंचाइजी यूं तो किसी को ट्रेड नहीं करती है, लेकिन जरूरत के हिसाब से उन्होंने संजू को जोड़ने के लिए ये फैसला किया.”
