Posted inक्रिकेट, न्यूज

RCB ने नए हेड कोच का नाम किया ऐलान, 6 साल से सपोर्ट स्टाफ में रहे दिग्गज को बना दिया नया हेड कोच

RCB ने नए हेड कोच का नाम किया ऐलान, 6 साल से सपोर्ट स्टाफ में रहे दिग्गज को बना दिया नया हेड कोच
RCB ने नए हेड कोच का नाम किया ऐलान, 6 साल से सपोर्ट स्टाफ में रहे दिग्गज को बना दिया नया हेड कोच

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली बार ट्रॉफी जीती. सालो साल बाद RCB का चैंपियंस बनने सपना पूरा हुआ. कोहली जैसे दिग्गज भी उस समय भावुक हुए. वही उससे पहले WOMENS PREMIER LEAGUE (WPL) 2023 में शुरू हुआ और सफल लीग बना. जिसके बाद पहली चैंपियन मुंबई तो दूसरी बार RCB बनी जो की पुरुष टीम से पहले ही महिल वाली RCB चैंपियंन बनी. और फ्रेंचाइजी के लिए एक बड़ा सपना पूरा हुआ WPL में. अब RCB ने अपने अगले सीजन WPL 2026 के लिए नए हेड कोच का नाम का ऐलान किया है.

RCB ने नए हेड कोच का नाम किया ऐलान, 6 साल के सपोर्ट स्टाफ को जिम्मेदारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नए कोच का नाम का ऐलान कर दिया है. तमिलनाडु के पूर्व स्पिनर मालोलन रंगराजन अब टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि पिछले कोच ल्यूक विलियम्स इस सीजन में उपलब्ध नहीं रहेंगे. रंगराजन RCB के साथ पहले दिन से जुड़े हैं. वह टीम में 6 साल से जुड़े है उन्होंने कोच बेन सॉयर, माइक हेसन और ल्यूक विलियम्स के साथ काम किया है. 2024 में उनकी मौजूदगी में RCB ने अपना पहला WPL खिताब जीता था.

स्मृति मंधाना के कप्तानी में मिली थी जीत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना के कप्तानी में जीत मिली थी. वही वह RCB की भी कप्तान है और उनकी कप्तानी में टीम ने अपने दूसरे ही सीजन में चैंपियंन बनी थी. वही अब ऊनि फ्रेंचाइजी जल्दी ही रिटेंशन लिस टी जारी करने वाली और ऑक्शन में कोच कप्तान की भूमिका अहम होने वाली है. बता दें, इस बार WPL की शुरुआत 8 जनवरी से होनी है.वही ऑक्शन इसी महीने में होने की संभावना है.

ALSO READ:मोर्ने मोर्कल ने बताया टी20 विश्व कप 2026 जीतने के लिए टीम इंडिया का सीक्रेट प्लान, इस वजह से अर्शदीप सिंह को नही मिल रहा मौका

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...