बांग्लादेश सीरीज से पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल 2025 से पहले एक बार फिर कोच बन गए. राहुल द्रविड़ हाल ही में जून 2025 में भारत को टी20 चैंपियन बना के टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन अब उनको एक बार फिर टीम का हेड कोच बनाया गया है. दरअसल टीम इंडिया के हेड कोच के इस्तीफे के बाद से ही उनके किसी आईपीएल टीम से जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही थी। जिसको लेकर अब टीम का ऐलान भी हो गया है.
राहुल द्रविड़ इस टीम के बने हेड कोच
राहुल द्रविड़ किसी और के नहीं बल्कि अपने पूर्व टीम राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच एक बार फिर बने है. वह भारत के पूर्व हेड कोच के बाद आईपीएल 2025 में राजस्थान के साथ जुड़ गये है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी के साथ डील साइन की है, साथ ही इस साल के आखिर में होने वाले मेगा ऑक्शन में प्लेयर रिटेंशन को लेकर भी फ्रैंचाइजी से बात की है. वह नीलामी में राजस्थान के साथ ऑक्शन में भी हिस्सा लेंगे. साथ में किस खिलाड़ी को रिटेन करना है उसकी तैयारी करेंगे.
राहुल द्रविड़ के साथ विक्रम राठौड़ को भी जिम्मेदारी
राजस्थान में द्रविड़ के आने के बाद कुमार संगकारा अब टीम के डायरेक्टर होंगे उनके साथ-साथ विक्रम राठौर को भी अहम जिम्मेदारी मिली है. राठौर को असिस्टेंट कोच बनाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक वे भी डील साइन कर चुके हैं. बता दें, राजस्थान द्रविड़ का पुराना टीम है. आईपीएल 2012 और 2013 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके हैं. द्रविड़ 2014 और 2015 में टीम के मेंटर और डायरेक्टर रहे.