Rohit Sharma IPL 2008

Rohit Sharma IPL Salary: आईपीएल की शुरुआत 2008 (IPL 2008) में हुई थी, जिसके बाद अब तक आईपीएल 2024 (IPL 2024) तक कुल 17 सीजन खेले जा चुके हैं, वहीं आईपीएल 2025 (IPL 2025) के साथ इस लीग का 18वां सीजन खेला जाएगा. आईपीएल की प्रसिद्धी सिर्फ भारत ही नहीं विदेशो तक फैली हुई है और आईपीएल को देखकर ही कई देशों ने अपनी टी20 लीग शुरू की है, लेकिन जीतना पैसा आईपीएल में खिलाड़ियों को मिलता है उतना किसी और लीग में नही मिलता है.

आईपीएल 2008 की शुरुआत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कुछ खिलाड़ी अब तक जुड़े हुए हैं. आज ये खिलाड़ी करोड़ो कमाते हैं, लेकिन आज हम बात करने वाले हैं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की, जिन्हें लेकर रिपोर्ट्स आ रही हैं कि आईपीएल 2025 में उनके नाम 50 करोड़ तक की बोली लग सकती है, लेकिन क्या आपको पता है रोहित शर्मा का आईपीएल 2008 में सैलरी (IPL 2008 Rohit Sharma First Salary( कितनी थी? उन्हें किस टीम ने कितने रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था?

आईपीएल 2008 में क्या थी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सैलरी?

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा जब आईपीएल 2008 में आए थे, तो उतने फेमस नही थे. शायद ही कोई क्रिकेट फैंस होगा जो उस समय रोहित शर्मा को जानता होगा. आईपीएल 2008 में रोहित शर्मा को एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी वाली डेक्कन चार्जर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था.

डेक्कन चार्जर्स की टीम इस युवा भारतीय खिलाड़ी को आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 में खेलते हुए देखी थी और उनकी प्रतिभा से भलीभांति परिचित थी और यही वजह थी कि डेक्कन चार्जर्स ने इस युवा भारतीय खिलाड़ी को आईपीएल 2008 के नीलामी में पुरे 3 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम में शामिल की थी.

Rohit Sharma अब हैं आईपीएल के सबसे सफल कप्तान

डेक्कन चार्जर्स की टीम के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने आईपीएल हैट्रिक भी ली थी वहीं बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2011 में अपनी टीम में शामिल किया. उसके बाद रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा को अपनी जगह मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाने की सिफारिस की और यही से शुरू हुआ रोहित शर्मा का युग. रोहित शर्मा ने इसके बाद मुंबई इंडियंस को कुल 5 बार आईपीएल चैम्पियन बनाया.

आईपीएल 2011 से आईपीएल 2024 तक रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का ही हिस्सा रहे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें पिछले सीजन तक 16 करोड़ रूपये में रिटेन किया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि कप्तानी छीने जाने से नाराज रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ने का फैसला किया है और आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपना नाम दे सकते हैं.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लखनऊ सुपर जायंटस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीम अपना कप्तान बनाना चाहती हैं और भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब जीताने वाले कप्तान के लिए 50 करोड़ तक की बोली लगा सकती हैं.

ALSO READ: MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 खेलेंगे या नहीं? करीबी दोस्त सुरेश रैना ने बताई माही के मन की बात