IND vs BAN t20 series

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज इसी महीने 19 सितंबर से शुरू होने वाली है. पिछले 1 महीने से भारतीय टीम (Team India) ने किसी भी दूसरी टीम के खिलाफ कोई मैच नही खेला था. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीतने के बाद भारत ने पहले जिम्बाब्वे (Zimbabwe National Cricket Team) और फिर श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) के खिलाफ सीरीज खेली, लेकिन पिछले लगभग 1 महीने से टीम इंडिया ने कोई सीरीज नही खेली है, इसी वजह से बीसीसीआई ने विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को आदेश दिया कि वो भारत के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलें.

इस दौरान टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों ने बुची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) में हिस्सा लिया. इन खिलाड़ियों में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल थे, लेकिन 2 दिन पहले फील्डिंग करते हुए उन्हें चोट लगी और वो बाहर हो गये. उनके चोट पर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नही आया है, लेकिन अगर चोट ज्यादा गंभीर हुई तो वो बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया को इस फ़ॉर्मेट में नया कप्तान मिल सकता है.

IND vs BAN: हार्दिक पंड्या कप्तान तो ऋषभ पंत हो सकते हैं उप कप्तान

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले अगर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिट नही होते हैं, तो उनकी जगह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को एक बार फिर भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. हार्दिक पंड्या ने टेस्ट क्रिकेट से दुरी बना रखी है ऐसे में साफ है कि वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज तो नही खेलेंगे, लेकिन टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की अनुपस्थिति में बतौर कप्तान वापसी कर सकते हैं.

वहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है. कप्तानी के मामले में ऋषभ पंत के आंकड़े शुभमन गिल से काफी बेहतर हैं, ऐसे में चयनकर्ता पंत को नया उप कप्तान नियुक्त कर सकते हैं.

IND vs BAN: ईशान किशन और पृथ्वी शॉ फिर होंगे नजरअंदाज

टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस समय इंग्लैंड में खेले जा रहे रॉयल लंदन कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) भी बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश कर रहे हैं.

हालांकि अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयनसमिति बांग्लादेश के खिलाफ इन दोनों ही खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर सकती है. टीम इंडिया के पास यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के रूप में ओपनर बल्लेबाज मौजूद है, वहीं अभिषेक शर्मा के रूप में बैकअप भी है, तो ऋषभ पंत और संजू सैमसन के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद होने की वजह से ईशान किशन का खेलना मुश्किल है.

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सम्भावित भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत (उप- कप्तान), संजू सैमसन, रियान पराग, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, रवि बिश्नोई

ALSO READ: IND vs BAN: सरफराज, देवदत्त पद्दिकल की एंट्री, केएल राहुल का फिर कटा पत्ता, बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम चयनित