Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप के बाद बदल जायेगा Team India के कप्तान और उपकप्तान! GILL की जगह लेगा यह खिलाड़ी

एशिया कप के बाद बदल जायेगा Team India के कप्तान और उपकप्तान! GILL की जगह लेगा यह खिलाड़ी
एशिया कप के बाद बदल जायेगा Team India के कप्तान और उपकप्तान! GILL की जगह लेगा यह खिलाड़ी

देर रात खेले गए हांगकांग बनाम अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम की शानदार जीत के साथ एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि आज Team India और यूएई के बीच एक जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों देशों के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला होगा। लेकिन इस बीच Team India को लेकर के एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि एशिया कप के बाद T20 और वनडे दोनों में ही भारतीय टीम के उपकप्तान में परिवर्तन होता हुआ दिखाई देगा।

एशिया कप के बाद बदल जाएगी Team India के कप्तान उपकप्तान

एशिया कप का शुभारंभ हो चुका है Team India को आज यूएई के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलना है। हालांकि एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा लेकिन इस बीच टीम इंडिया को लेकर के बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम के उप कप्तान में बदलाव हो सकता है मीडिया खबरों की मानें तो विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक टूर्नामेंट के बाद बीसीसीआई गिल को तीनों प्रारूपण का कप्तान बनाने की तैयारी कर रही है। यह फैसला रोहित शर्मा की रिटायरमेंट को देखकर लिया जा रहा है।

दरअसल खबरें आ रही है कि रोहित शर्मा कभी भी अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं और खराब फार्म में होने के कारण सूर्यकुमार यादव को भी t20 से हटाया जा सकता है। जिसके लिए बीसीसीआई बड़ा फैसला लेते हुए गिल को तीनों ही फॉर्मेट का कप्तान बन सकती है।

T20 फॉर्मेट में Team India का उप कप्तान बनेगा यह खिलाड़ी

हालांकि बाद अगर T20 प्रारूप की करें तो T20 में बीसीसीआई ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को टीम को उप कप्तान बन सकती है। दरअसल अक्षर पटेल पहले भी टीम में कप्तान का पदभार संभाल चुके हैं। उन्होंने जनवरी-फरवरी में हुए इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में भारत की उप कप्तानी की थी। बोर्ड को T20 में अक्षर से बेहतर विकल्प मिलना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। हालांकि हार्दिक पांड्या भी इस लिस्ट में आगे चल रहे हैं लेकिन अक्सर क्रिकेट के मैदान में उन्हें लगती चोटों की वजह से बीसीसीआई उनको टीम का कप्तान नहीं बनाएगी ।

वनडे फॉर्मेट में टीम का उप कप्तान

बीसीसीआई अगर शुभमन को वनडे टीम में भारत का कप्तान बनती है तो उप कप्तानी में श्रेयस अय्यर का नाम सामने आ रहा है। बता दें कि गिल के साथ लिए भी वनडे की कप्तानी की रेस में दूसरे नंबर पर आगे थे। लेकिन यदि वह कप्तान बनते हैं तो बोर्ड अय्यर को कप्तान का प्रस्ताव दे सकती है। केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज है बल्कि एक शानदार नेता भी है और गिल की गैर मौजूदगी में वह टीम को आसानी से कंट्रोल करने के साथ-साथ उसका नेतृत्व भी संभाल सकते हैं।

Read More : बंदूक की गोली की रफ़्तार से फेंकता है गेंद, Team India का ये खूंखार गेंदबाज ASIA CUP में मचा देगा कोहराम, गंभीर को दिलाएगा ट्रॉफी

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...