Today Gold Price: आज 2 सितंबर है और आज भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं चांदी के दाम (Today Silver Price) में भी रिकॉर्ड गिरावट दिखी है. ऐसे में अगर आप गणेश चतुर्थी पर सोने की खरीददारी करने की सोच रहे हैं, तो ये सुनहरा मौका है. सोने की कीमतों में 270 रूपये तो चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड 1000 रूपये की गिरावट दर्ज की गई है.
आज सोमवार 2 सितंबर 2024 को सर्राफ बाजार द्वारा जारी सोने चांदी की नई कीमतों (Today Gold and Silver Price) के मुताबिक 22 कैरेट सोने का दाम 66,850 रूपये तो 24 कैरेट के दाम 72,920 और 18 ग्राम सोने की कीमत 54,700 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.
अलग-अलग शहरो में क्या है सोने की नई कीमत (Today Gold Price)
18 कैरेट सोने का आज का भाव
- दिल्ली सर्राफ बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Today Gold Price) 54,700/- रुपये
- कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 54,570/- रुपये
- इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 54,620/- रुपये
- चेन्नई सर्राफ बाजार में कीमत 54,640/- रुपये
22 कैरेट सोने की कीमत
- भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Today Gold Price) 66 ,750/- रुपये
- जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सर्राफ बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Today Gold Price) 66, 850/- रुपये
- हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 66, 700/- रुपये
24 कैरेट सोने की कीमत
- भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 72,820 रुपये
- दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सर्राफ बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 72, 920/- रुपये
- हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सर्राफ बाजार में 72, 770/- रुपये
- चेन्नई सर्राफ बाजार में कीमत 72, 770/- रुपये
चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट
- जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत (Today Silver Price) 86,000/- रुपये
- चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 91, 000/- रुपये
- भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 86,000 रुपए
कैसे करें शुद्ध सोने की पहचान
सोना खरीदने से पहले इसकी शुद्धता पर ध्यान देना जरूरी है, जिसे कैरेट में बताया जाता है और इसमें 24 कैरेट सबसे शुद्ध होता है. 24K सोना एक लचीले और लिक्विड प्रकार में होता है और मजबूत बनाने के लिए इसमें अन्य मेटल्स मिलाने की जरूरत होती है.
उदाहरण के लिए, 22k सोने में सोने के 22 पार्ट्स का एक मिक्स होता है, इसका मतलब है 91.6 प्रतिशत और अन्य मेटल के 2 पार्ट्स होते हैं, शुद्धता जितनी अधिक होगी, सोना उतना ही महंगा हो जाएगा.