बांग्लादेश

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की धरती रावलपिंडी पर बांग्लादेश ने पाक को जबरदस्त पटखनी दी थी. इस मैच में पाकिस्तान ने पारी घोषित कर के हारी थी. पांचवे दिन में 10 विकेट से बांग्लादेश ने हराया. अब दूसरे टेस्ट में भी पाक का हाल बेहाल है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 274 रन पर ऑल आउट हो गयी. वही जवाब में बांग्लदेश ने 264 रन बनाये और ऑल आउट हो गयी. पाक के खिलाफ पहले दिन बारिश से धुलने के बाद दूसरे दिन जबरदस्त रोमांच मैच हुआ.

लिटन दास ने पाक गेंदबाजी की कुटाई

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान के दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गयी. दूसरे दिन मैच शुरू हुआ और पाकिस्तान टीम को 274 पर ऑल आउट किया. जिसमे मेंहदी हसन मिराज और तस्कींन अहमद ने मिलकर 8 विकेट चटकाए. जिसमे मिराज में 5 विकेट और तस्कीन ने 3 विकेट लिए.

वही लक्ष्य का पीछे करने उतरी बांग्लदेश की टीम को बेहद खराब शुरुआत मिला. और पारी के शुरुआत के 26 रन में 6 विकेट चटकाए. बांग्लादेश की हालत पतली हो गयी. लेकिन तभी लिटन दास और मेंहदी हसन मिराज ने जबरदस्त साझेदारी की और पाक गेंदबाजी जबरदस्त धुलाई की.

लिटन दास के शतकीय पारी के बाद बंगलदेश की खराब शुरुआत

26 पर 6 विकेट गंवाने वाली बांग्लादेश की खिलाड़ी लिटन दास ने जबरदस्त ऐतिहासिक पारी खेली उन्होंने किसी भी पाक गेंदबाजी को नहीं छोड़ा. और जबरदस्त धुलाई जारी रखी. मेंहदी हसन मिराज ने अपने शतक से चुक गए है और 78 रन पर आउट हो गए. वही लिटन दास ने पारी संभली राखी और 138 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. और उनके बाद कोई खिलाड़ी नहीं टिक सका जिसके वजह से महज 12 रन पीछे रह गयी. और पूरी टीम 262 पर आउट हुई.

पाकिस्तान की दूसरी पारी भी फ्लॉप रही. दूसरी पारी बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम को महज 9 रन 2 विकेट गिरा दिए है.

ALSO READ:PAK vs BAN: शान मसूद और शाहीन अफरीदी के बीच हुई हाथापाई? मारपीट की खबरों के बाद शाहीन को किया गया टेस्ट सीरीज से बाहर!