भारत की घरेलू लीग दिलीप ट्रॉफी में इस समय साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच सेमीफाइनल मुकाबला जारी है। इस मैच के दूसरे दिन साउथ जोन के स्टार बल्लेबाज Narayan Jagadeesan ने शानदार पारी खेली । Narayan Jagadeesanने अपनी इस पारी में 197 रन बनाए। हालांकि वह इस दौरान दोहरा शतक पूरा करने से चूक गए यह मुकाबला बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर आफ एक्सीलेंस ग्राउंड वन में खेला जा रहा है ।
क्रिकेट के मैदान में Narayan Jagadeesan की शानदार पारी
Narayan Jagadeesan ने साउथ जोन के लिए पहले 184 गेंद का सामना करते हुए जहां अपना शतक पूरा किया तो वहीं दूसरे दिन इस पारी को उन्होंने जारी रखा 262 गेंदों पर 159 रन पूरे किए लेकिन धीरे-धीरे वह आगे बढ़ रहे थे। तब जब वह 1 97 रनों पर पहुंच गए तो वही जगदीशन आउट हो गए। हालांकि उन्होंने 197 रनों की पारी उन्होंने कुल 352 गेंद पर पूरी की। इस दौरान उन्होंने 16 चोक्के और दो छक्के भी लगाए।
N Jagadeesan registered a magnificent 1️⃣9️⃣7️⃣ for South Zone in Semi-Final 1 of the #DuleepTrophy. 🏏#TNCricket #TamilNaduCricket #TNCA pic.twitter.com/9u8Jl2QRL6
— TNCA (@TNCACricket) September 5, 2025
इंग्लैंड दौरे पर थे टीम इंडिया का हिस्सा
नारायण जगदीशन वही है जो तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उनके फर्स्ट क्लास करियर का यह 11वां शतक है। इस खिलाड़ी को पिछले दिनों टीम इंडिया में भी मौका मिला था और वह इंग्लैंड दौरे पर गए थे। चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत के चोटिल होने पर वह जब वह पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए थे तो वह जगदीशन को टीम में जगह दी गई थी लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था।
Narayan Jagadeesan has quietly built a reputation as one of the most consistent performers in the domestic circuit. His last 3 Ranji season returns:
2022-23 : 534 runs @ 48.5 avg
2023-24 : 816 runs @ 74 avg
2024-25 : 674 runs @ 56 avgCarrying that form forward, He has now… pic.twitter.com/RVdBUawloY
— Abhishek AB (@ABsay_ek) September 4, 2025
नारायण जगदीश और का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड
बात अगर 29 साल के नारायण जगदीश उनके फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड की करें तो उन्होंने क्रिकेट में अभी तक 53 मुकाबले खेले हैं। जिसकी 80 पारियों में वह आठ बार नॉकआउट रहते हुए 3570 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका एवरेज 49.58 और स्ट्राइक रेट 62.40 कर रहा है। हालांकि उनका बेहतरीन स्कोर 321 रन का है। जिसमें उनके 10 शतक और 14 शतक शामिल है। इतना ही नहीं उनके नाम पर 133 कैच और 14 स्टंपिंग भी मौजूद है।
Read More :IND vs ENG: टीम इंडिया में धोनी कोटा, ऋषभ पंत के जगह ईशान किशन नही CSK के इस खिलाड़ी को मौका