Priyansh Arya: शनिवार (31 अगस्त 2024) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2024) खेला गया. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स (Delhi Strikers) और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (Delhi Super Stars) की टीम के बीच खेला गया. इस मैच में खूब चौके छक्के की बरसात देखने को मिली.
इसी मैच में दिल्ली सुपरस्टार्स के आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने सिर्फ 55 गेंदों में 165 रनों की पारी खेली, जिसमे उन्होंने 19 छक्के और 8 चौके जड़े. वहीं दिल्ली सुपरस्टार्स के एक और बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने नॉर्थ दिल्ली के मनन भारद्वाज (Manan Bhardwaj) के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाकर इस मैच में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
Priyansh Arya ने की युवराज सिंह की नकल और जड़ दिए 6 छक्के
प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने युवराज सिंह के नक्शेकदम पर चलते हुए 1 गेंदबाज को टारगेट किया और 1 ओवर में 6 छक्के जड़कर सिर्फ गेंदबाज ही नहीं पूरी टीम का मनोबल तोड़ दिया. दिल्ली के इस खिलाड़ी ने मनन भारद्वाज के एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगा डाले.
प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने नर्वस दिख रहे मनन भारद्वाज के ओवर की पहली ही गेंद को लॉन्ग-ऑफ की तरफ खेला और गेंद 6 रनों के लिए गई. इसके बाद उन्होंने दूसरा गेंद प्रियांश ने अपने घुटने पर बैठे और डीप मिड-विकेट क्षेत्र के ऊपर से 6 रनों के लिए खेल दिया. तीसरी गेंद को मनन ने ट्रैक से नीचे रखा, लेकिन इस गेंद को प्रियांश ने लॉन्ग-ऑन के उपर से 6 रनों के लिए खेल दिया.
6️⃣ 𝐒𝐈𝐗𝐄𝐒 𝐢𝐧 𝐚𝐧 𝐨𝐯𝐞𝐫 🤩
There’s nothing Priyansh Arya can’t do 🔥#AdaniDPLT20 #AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad | @JioCinema @Sports18 pic.twitter.com/lr7YloC58D
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 31, 2024
ओवरों की चौथी गेंद को भी प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने मैदान के बाहर खेला, वहीं अंतिम 2 गेंदे भी स्टैंड में गईं, इसी के साथ प्रियांश ने 1 ओवर में 6 छक्के लगाने का इतिहास रच दिया, इससे पहले भारत के लिए ये कारनामा पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री और दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह कर चुके हैं.
प्रियांश आर्य पर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में होंगी कई टीमों की नजर
प्रियांश आर्य ने जिस अंदाज में दिल्ली प्रीमियर लीग में बल्लेबाजी की है, उसके बाद से आईपीएल 2025 में कई टीमों की नजर इस खिलाड़ी पर होगी. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में प्रियांश आर्य का नाम देखने को मिलेगा और मिडिल ऑर्डर में कई टीमें किस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिस करेंगी.
प्रियांश शर्मा के अलावा दिल्ली सुपरस्टार्स के एक और बल्लेबाज जो आईपीएल 2024 तक लखनऊ सुपर जायंटस का हिस्सा थे उन पर भी कई टीमों की नजर होगी. इन दोनों खिलाड़ियों पर आईपीएल 2025 में कितने की बोली लगती है ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है.