IPL 2025 सीजन में कई सारे रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इस सीजन किसी फैंस को खुशी मिली तो वहीं किसी फ्रेंचाइजी के फैंस को दुख मिला। इस सीजन RCB के फैंस को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल RCB ने बीते 18 साल बाद पहली बार IPL का खिताब अपने नाम किया है। इस सीजन के समाप्त होने के बाद सभी फ्रेंचाइजी अगले सीजन के लिए तैयारी में लग गई हैं।
जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजी अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करने कि कोशिस कर रही हैं। इसी को लेकर हाल ही में यह खबर सामने आ रही है कि पंजाब किंग्स की मालकिन और SRH की मालकिन काव्या मारन के बीच एक खिलाड़ी को लेकर जंग चल रही है। दोनों ही फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी को अपनी-अपनी टीम में शामिल करने के लिए प्रायस में लगी हुई हैं। तो आइए आपको भी इसके बारे में आपको जानकारी देते हैं।
कौन है वह खिलाड़ी
दरअसल हम यहां पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज दानिश मालेवार हैं। जिन्होंने दिलीप ट्रॉफी में डेब्यू करते ही विस्फोटक बल्लेबाजी करके दोहरा शतक जड़ कर सभी फैंस को हैरान कर दिया था।
इस मैच में खिलाड़ी ने 222 गेंदो में 203 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इन 203 रनों को बनाने के लिए दानिश ने 36 चौके और 1 छक्का भी अपने बल्ले से जड़ा था।
IPL 2026 के ऑक्शन में लग सकती है 30 करोड़ तक बोली
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दानिश मालेवार को IPL फ्रेंचाइजी SRH और पंजाब किंग्स अपनी टीम में शामिल करना चाहती है, जिसके लिए इन दोनों ही टीमों कि मालकिन किसी भी कीमत पर जा सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दानिश के विस्फोटक प्रदर्शन को देखने के बाद दोनों फ्रेंचाइजी कीमालकिन दानिश को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 30 करोड़ रुपये तक की बोली खिलाड़ी के ऊपर लगा सकती हैं, ऐसे में अब देखना होगा कि अगले सीजन दानिश किस टीम का हिस्सा बनते हैं।
दानिश मालेवर का क्रिकेट करियर :
युवा और विस्फोटक बल्लेबाज दानिश मालेवर के क्रिकेट करियर के बारे में बात करें तो दानिश ने अभी तक अपने क्रिकेट करियर में 19 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिमसे खिलाड़ी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपने खाते में कुल 1001 रन जोड़े हैं।
इसी के साथ ही इन 19 मैचों में दानिश ने 2 बार शतकीय और 6 बार अर्धशकीय पारी भी खेली है, जो कि दानिश के बेहतरीन प्रदर्शन को दर्शाती है।