Posted inक्रिकेट, न्यूज

W W W W… भुवनेश्वर कुमार ने 18 गेंद में खूब काटा ग़दर, बल्लेबाजो की आइ सामत, भुवी की टीम को मिली जीत

W W W W... भुवनेश्वर कुमार ने 18 गेंद में खूब काटा ग़दर, बल्लेबाजो की आइ सामत, भुवी की टीम को मिली जीत
W W W W... भुवनेश्वर कुमार ने 18 गेंद में खूब काटा ग़दर, बल्लेबाजो की आइ सामत, भुवी की टीम को मिली जीत

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज स्विंग के किंग कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन भुवनेश्वर कुमार की तेज गेंदबाजी वाली धार अभी घरेलू क्रिकेट लीग में जमकर धमाल मचा रही है। भुवनेश्वर की घातक गेंदबाजी से न सिर्फ बड़े-बड़े बल्लेबाजों की हालत खराब हो चुकी है। बल्कि अप T20 लीग का हिस्सा बने भुवनेश्वर टूर्नामेंट में गदर काटते हुए नजर आ रहे हैं। क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।

यूपी T20 लीग में भुवनेश्वर कुमार का जलवा

यूपी T20 लीग में लखनऊ फाल्कन की कप्तानी करने वाले भुवनेश्वर कुमार इन दोनों मुकाबले में धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल लखनऊ फॉल्कंसोर काशी रुद्राक्ष के बीच एक जोरदार भिड़ंत देखने को मिला। जहां पर कप्तान भुवनेश्वर कुमार और विपरीत निगम की घातक गेंदबाजी न सिर्फ टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। बल्कि काशी रुद्राक्ष को 49 रनों से करारी शिकस्त दे दी। दरअसल मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने मैच में सिर्फ तीन ओवर की गेंदबाजी की और एक के बाद एक चार विकेट अपने नाम की है। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया।

लखनऊ फॉल्कंस ने जीत को किया अपने नाम

यूपी T20 लीग के तीसरे मैच में लखनऊ की टीम ने काशी रूद्र पर एक तरफ जीत हासिल कर ली है। हालांकि मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नाम पर 161 रन बनाए तो वही मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्र की टीम बुरी तरह फेल हो गई। टीम ने बिना कोई रन बनाए अपना पहला विकेट गवा दिया

टॉप ऑर्डर में एक दो छोटी-छोटी साझेदारी जरूर देखने को मिली। लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरीके से फ्लॉप साबित हुआ काशी के लिए अंतिम 6 बल्लेबाज सिर्फ 19 रन ही बनाने का काम कर पाए। काशी की पूरी टीम 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में 102 रन बनाकर हिस्से मत गई।

भुवनेश्वर कुमार के क्रिकेट आंकड़े

हालांकि बाद अगर भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के क्रिकेट आकड़ों की करें तो खिलाड़ी ने 2013 में टेस्ट के लिए डेब्यू करते हुए कि मुकाबला की 37 इनिंग्स में 53.1 स्ट्राइक रेट के साथ 63 विकेट लिए हैं तो वही 121 वनडे मुकाबला खेलते हुए भुवनेश्वर ने 40.5 के स्ट्राइक रेट के साथ 141 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं भुवी ने 87 T20 मुकाबला खेलते हुए 19.9 के स्ट्राइक रेट के साथ 90 विकेट लेने का काम किया है।

Read More : बुमराह, भुवनेश्वर, कोहली, रैना, धोनी… एशिया कप 2025 से पहले चुने गए 11 खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...