Posted inक्रिकेट, न्यूज

सुरेश रैना ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट CSK इलेवन, 4 विदेशी खिलाड़ी को दी जगह, धोनी को लेकर सबको चौकाया

सुरेश रैना ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट CSK इलेवन, 4 विदेशी खिलाड़ी को दी जगह, धोनी को लेकर सबको चौकाया
सुरेश रैना ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट CSK इलेवन, 4 विदेशी खिलाड़ी को दी जगह, धोनी को लेकर सबको चौकाया

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसी लीग है जिससे भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। आईपीएल में खेलने वाले कई सारे के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह को पक्का किया है। वही मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर हुए सुरेश रैना ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम CSK की 11 का चयन किया है। हालांकि सीएसके की 11 में सुरेश रैना ने चार विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी है। सीएसटी के लिए लंबे समय तक खेलने वाले रैना ने 12वें इंपैक्ट प्लेयर के रूप में श्रीलंका के खिलाड़ी को भी जगह दी है।

सुरेश रैना ने CSK की बेस्ट 11

दरअसल सुरेश रैना हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में गए थे। जहां पर उनसे CSK ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया। जिस पर उन्होंने कहा कि

“सोचना पड़ेगा मेरी टीम में मुरली विजय हो सकते हैं। मैथ्यू हेड्डन हो सकते हैं। माइकल हसी, सुरेश रैना और बद्रीनाथ, बोलिंजर होंगे। उसके बाद शादाब जकाती, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा। फिर धोनी भाई, बालाजी और मोहित शर्मा हैं।

मोहित ने पर्पल कैप भी जीती थी। उसे समय मोहित ने नकल बॉल अलग गेंदबाजी की थी। अगर आप 12वीं खिलाड़ी और इंपैक्ट प्लेयर के बारे में पूछेंगे तो मैं मुरलीधर सर को रखना चाहूंगा। इतना ही नहीं रैना ने लेफ्ट आर्म स्पिनर शादाब को एक्स फैक्टर भी बताया है।

एक्स फैक्टर शादाब जकाती को उतनी तब्बजों नहीं मिली

सुरेश रैना यही नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि मुझे लगता है कि फैक्टर शादाब आपको इतनी तवज्जो नहीं मिली है उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है हालांकि जब हम 2010, 2011 और 2012 में विनर बने थे तो हमने जो क्वालीफाई किया। उसमें शादाब ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने 50 मैचों में 7.5 के इकोनॉमी रेट के साथ 45 गेंदबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। हालांकि वह CSK के अलावा आरसीबी और गुजरात टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है।

सुरेश रैना द्वारा चुनी गई CSK ऑल टाइम प्लेइंग 11

मुरली विजय, मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, सुरेश रैना, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, एल्बी मोर्कल, डग बोलिंजर, शादाब जकाती, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, लक्ष्मीपति बालाजी, मोहित शर्मा।

Read More : WLC 2025: पाकिस्तान से मैच रद्द होने के बाद अब इस देश के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी भारतीय टीम, युवी कप्तान, धवन-रैना बने हिस्सा

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...