दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। 27 अगस्त को ईस्ट दिल्ली राइडर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग के बीच में एक जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। इस मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर का भी धमाकेदार डेब्यू देखने को मिला। तो वही 24 साल के तेज दरार गेंदबाज ने मैदान पर जैसे विकेट की हैट्रिक लगाकर तहलका मचा दिया। इस खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी करके अपनी टीम की जीत में भी बड़ी भूमिका निभाई।
अपनी टीम की जीत के हीरो रहे मनी ग्रेवाल
इस मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम जहां 16 ओवर में महज 93 रन बनाकर ढेर हो गई तो वहीं अहम भूमिका सेंट्रल दिल्ली किंग के तेज गेंदबाज मनी ग्रेवाल ने निभाई। इस मुकाबले में मनी ग्रेवाल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रनों के नुकसान पर एक के बाद एक पांच विकेट लिए हालांकि इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ले ली थी। तीसरी ओवर में मनी ग्रेवाल ने हैट्रिक लेकर जहां कहर बरपाया तो वहीं उन्होंने एक के बाद एक तीन खिलाड़ियों को सीधा पवेलियन का रास्ता दिखाया।
दिल्ली प्रीमियर लीग में सहवाग के बेटे का शानदार डेब्यू
इस मुकाबले में पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर को सेंटर दिल्ली किंग के लिए डेब्यू करने का शानदार मौका मिला। डेब्यू मुकाबले में आर्यवीर की बल्लेबाजी में सहवाग की तूफानी झलक भी देखने को मिली। पहली गेंद पर आर्यवीर ने गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए सहवाग के बेटे ने 14 गेंद पर 22 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें चार चौके शामिल थे।
ईस्ट दिल्ली के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन
ईस्ट दिल्ली की टीम ने जहां 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई तो वहीं सेंट्रल दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले में 62 रनों से शानदार जीत को अपने नाम किया। हालांकि टीम की तरफ से नंबर 10 के बल्लेबाज अखिल चौधरी ने सबसे ज्यादा रन यानी की 22 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली। बाकी के बल्लेबाज छोटे-छोटे रनों के स्कोर पर ही अपना विकेट जमा बैठे।