भारतीय क्रिकेट टीम में एक से एक तेज और घातक गेंदबाज है। जो कि मैच में विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पसीना निकाल देते हैं। बल्लेबाज इन गेंदबाजों के नाम बल्लेबाजी करते समय डरते ही रहते हैं। ऐसे ही गेंदबाजो कि लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार का नाम भी शामिल है जो कि अपने स्विंग और तेज गेंदबाजी से कई बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं।
लेकिन कई बार मैच में ऐसा भी होगा है कि गेंदबाज चाहे जितनी अच्छी गेंदबाजी कर ले लेकिन इसके बाद भी बल्लेबाज उसकी गेंद पर छक्का चौका ही लगा देता है। जिसके बाद गेंदबाज खुद सोचता है कि बल्लेबाज को कौन सी गेंद डालु कि वह आउट हो जाए। आज के इस आर्टिक में हम आपको भुवनेश्वर कुमार के ऐसे ही मैच के बारे में बताने वाले जिसमें उन्हें बल्लेबाज ने खुभ धोया हैं।
भुनवेश्वर के ओवर में ऋतुराज ने जड़े छक्के चौके :
दरअसल UP लीग T20 में फैंस को एक से एक बेहतरीन और रोमांचक मुकाबले देखने को मिल जाते हैं। जो कि फैंस को काफी ज्यादा पसंद आते है और इन मैचों का फैंस काफी बेहतरीन तरिके से लुप्त उठाते हैं। इस लीग में एक मुकाबला जो कि 27 अगस्त को खेला गया था। इस लीग के 20वें मैच में भारतीय टीम के तेज और घातक गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जो कि ऋतुराज शर्मा को गेंदबाजी करा थे। भुवनेश्वर के ओवर में ऋतुराज ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 1 ओवर में 29 रन अपने खाते में जोड़ लिए। इस ओवर में 2 छक्के 4 चौके जड़े.
UP T20 लीग के मैच का हाल :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम यह पर जिस मुकाबले कि बात कर रहे है वह UP T20 लीग का मैच है जिसमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ऋतुराज को 29 रन लुटा दिए थे। दरअसल यह मैच मेरठ और लखनऊ क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। इस मुकाबले कि बात करें तो इसमें मेरठ क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 233 रनों का विशाल स्कोर 20 ओवर में बोर्ड पर लगा दिए थे। जिसमें ऋतुराज ने 37 गेंदों में अपने बल्ले से टीम के लिए कुल 74 रनों कि नबाद विस्फोटक पारी खेली थी। इसी के साथ ही मेरठ क्रिकेट टीम के कप्तान रिंकू सिंह ने भी 27 गेंदों में 57 रनों के बेहतरीन और कमाल कि पारी खेली थी।