भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में इंग्लैंड दौरे से वापस आई है इस दौरे को खत्म करने के बाद टीम अगले महीने यानी सितंबर माह में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए तैयारी में जुट गई है। इंग्लैंड दौरे पर हुई 5 मैचों कि टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमों ने 2-2 मैचों में जीत हासिल की है। वही एक टेस्ट मैच ड्रा रहा जिसके चलते 5 मैचों कि यह टेस्ट सीरीज भी ड्रा रही है। अब टीम इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए तैयारी में लगी हुई है.
तो आइए आपको भी बताते है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों कि T20 सीरीज के लिए टीम मे किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाने वाला है। इसी के साथ ही आपको इस बारे में भी जानकारी देते हैं कि इस सीरी के लिए टीम कि कमान किस खिलाड़ी के हाथों में सौंपी जाने वाली हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
दरअसल अब जो टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है वह भारतीय टीम नही बल्कि साउथ अफ्रिका क्रिकेट टीम है जो कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 मैचों कि T20 और 3 मैचों कि ODI सीरीज खेलने वाली है। जिसके लिए साउथ अफ्रिका क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में टीम का ऐलान कर दिया है। टीम कि जानकारी देने से पहले बता दें कि ODI सीरीज 2 से 7 सितंबर तक चलने वाली है। वही T20 सीरीज का आगाज 10 सितंबर से होगा जो कि 14 सितंबर तक चलने वाली हैं।
इस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम कि कमान
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रिका क्रिकेट बोर्ड ने जिस टीम का ऐलान किया है उसकी कमान बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी एडेन मार्करम के हाथों में सौंपी गई हैं। एडेन मार्करम कि पूरी कोशिश होगी कि वह इस सीरीज में टीम को जीत हासिल करा सके। इसके लिए टीम ने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एडेन मार्करम बीते 3 साल से SRH टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार वह IPL टीम LSG का हिस्सा बने थे। जिसमें खिलाड़ी ने कुल 13 मैच खेले थे। इन 13 मैचों में खिलाड़ी ने 445 रन अपने खाते में जोड़े थे।
इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम :
इंग्लैंड के खिलाफ t20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रिका क्रिकेट टीम कि बात करें तो उसमें बोर्ड ने एडेन मार्करम को कप्तान, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, लिजाद विलियम्स, केशव महराज, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी. लुआन-ड्रे प्रीटोरियसस, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया हैं।
T20 सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम :
साउथ अफ्रिका क्रिकेट टीम के साथ ही T20 सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम कि बात करें तो उसमें हैरी ब्रूक ( कप्तान), बेन डकेट, विल जैक्स, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, लियम डॉसन, साकिब महमूद, जेमी ओवरन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया हैं।