भारत को अगले साल T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। यह वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टूर्नामेंट की शुरुआत फरवरी और मार्च से शुरू होने की संभावना है। जिसके लिए भारतीय टीम की तैयारी भी पूरी चुकी है। हालांकि इससे पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई आईपीएल में सीएसके और मुंबई के लिए दमदार प्रदर्शन देने वाले चार-चार खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर रही है।
न्यूजीलैंड के साथ T20 सीरीज खेलेगी भारतीय टीम
दरअसल भारत को T20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की सीरीज खेली है। यह सीरीज इस साल नहीं बल्कि अगले साल जनवरी में खेली जाएगी। इसके लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। बता दे कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी T20 सीरीज भारत की मेजबानी में साल 2023 में खेली गई थी। जिसे भारत ने 2-1 से जीता था।
मुंबई इंडियंस के इन चार खिलाड़ियों को मौका देगी बीसीसीआई
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से जलवा बिखरने वाले चार भारतीय खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका मिल सकता है। इन चार खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव है । जिनका टीम में होना लगभग पक्का है तो वही सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ तिलक वर्मा जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का चयन भी किया जाएगा।
सीएसके के इन 4 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत
न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज में जहां सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। तो वही उनके साथ टीम में ऑलराउंडर के रूप में शिवम दुबे भी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि गेंदबाज के रूप में खलील अहमद और अंशुल कंबोज को भी मौका दिया जा सकता है। इंग्लैंड दौरे पर अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका मिला था और इस दौरान वह अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने में भी कामयाब हुए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित भारतीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), केएल ध्रुुव जुरेल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (उप कप्तान), मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह