today gold price

Today Gold Price: सर्राफा व्यापारी एंड इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की रिपोर्ट मानें तो जन्माष्टमी के बाद से सोने की (Today Gold Price) कीमतों में कोई तेजी नहीं आई थी, लेकिन अब सोने के दाम में बढ़त देखी जा रही है. हालांकि अगर बात विदेशी बाजार की करें तो लगातार दूसरे दिन विदेशी बाजार में सोने की कीमतें कम हुई हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो विदेशी बाजार में सोने की कीमत (Today Gold Price) में 1 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है. इसके साथ ही सोने की कीमत 2,505.03 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. जबकि सत्र के शुरू में इसमें 1.1% की गिरावट आई थी. सोने की कीमतों में ये गिरावट अमेरिकी डॉलर में आई तेजी की वजह से है. अमेरिकी सोना वायदा 0.6% गिरकर 2,537.80 डॉलर पर बंद हुआ.

Today Gold Price: गुरुवार को 210 रुपया बढ़ा सोने की कीमत

सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. 24 कैरेट सोने का भाव बुधवार को स्थिर था, लेकिन गुरुवार को सोने की कीमत में बढ़त देखने को मिली है. बुधवार तक 24 कैरेट सोने की कीमत 72,080 रूपये रहा था, लेकिन गुरुवार को ये बढ़कर अब 72,290 रुपया प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है.

वहीं बात अगर चांदी की करें तो चांदी के भाव में स्थिरता बनी हुई है. बुधवार तक चांदी की कीमत 93,500 रुपए प्रतिकिलो की भाव से बेचीं जा रही थी, लेकिन गुरुवार को भी चांदी इसी दाम पर बेचीं जा रही है.

28 अगस्त तक 24 कैरेट सोने का भाव 73190 रुपये था. वहीं बात 22 कैरेट सोने की करें तो गुरुवार को उसकी कीमत 200 रुपये उछलकर 67300 रुपये हो गई. इसके पहले 28 अगस्त को इसका भाव 67100 रुपये था.

कैसे करें असली सोने की पहचान

सोना खरीदने से पहले इसकी शुद्धता पर ध्यान देना जरूरी है, जिसे कैरेट में बताया जाता है और इसमें 24 कैरेट सबसे शुद्ध होता है. 24K सोना एक लचीले और लिक्विड प्रकार में होता है और मजबूत बनाने के लिए इसमें अन्य मेटल्स मिलाने की जरूरत होती है.

उदाहरण के लिए, 22k सोने में सोने के 22 पार्ट्स का एक मिक्स होता है, इसका मतलब है 91.6 प्रतिशत और अन्य मेटल के 2 पार्ट्स होते हैं, शुद्धता जितनी अधिक होगी, सोना उतना ही महंगा हो जाएगा.

ALSO READ: Today Gold Price: सोने और चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, अब मात्र इतनी रह गई है 1 तोले गोल्ड की कीमत