मौजूदा समय में भारतीय टीम कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला या सीरीज नहीं खेल रही है। लेकिन इस समय भारत के घरेलू मैदान में एक के बाद एक सीरीजखेली जा रही हैं। जहां कुछ समय बाद दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत हो जाएगी तो वहीं मौजूदा समय में बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। शतकों के अंबार के साथ शुरू हुए टूर्नामेंट में पहले दिन दोनों ही टीमों ने कुल मिलाकर 6 शतक लगाए हैं। जिसमें कोहली और पंड्या दोनों ही खिलाड़ी अर्धशतक बनाने से चूक गए । लेकिन सरफराज खान अपनी टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेली।
एक ही टीम का हिस्सा है कोहली और पांडे
जहां एक तरफ बुची बाबू टूर्नामेंट में पांडे और कोहली दोनों ही खिलाड़ी एक ही टीम का हिस्सा है । जानकारी के लिए बता दें कि यहां हम हार्दिक पांड्या की नहीं बल्कि नित्या पंड्या की बात कर रहे हैं और यहां विराट कोहली की नहीं बल्कि पर्थ कोहली की बात हो रही है।
पंड्या ने लगाया शानदार शतक
बड़ौदा के लिए पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे नित्या पंड्या और हर्ष देसाई ने शानदार शुरुवात की दोनों ने 73 रनों की पार्टनरशिप की। हर्ष देसाई 31 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं नित्या पंड्या दूसरी छोर पर जमे रहे उन्होंने दूसरे विकेट के लिए सुकृत पांडे के साथ मिलकर शानदार शतक पूरा किया पंड्या ने 175 गेंद का सामना करते हुए 102 रन बनाए जिसमें 12 चौके और एक छक्का भी शामिल था। हालांकि नित्या पंड्या वही युवा बल्लेबाज है जो ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वैभव सूर्यवंशी और आयुष मंत्री के साथ मैदान पर रनों का अंबार लगाते हुए दिखाई दिए थे।
कोहली का अर्धशतक का टूटा सपना
जहां नित्या पंड्या आउट होकर लौटे तो वही नंबर चार पर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे पर्थ कोहली ने सिर्फ 48 रन बनाए कोहली की इनिंग में 6 चौक भी शामिल थे। नित्या पंड्या ने शतक के दम पर जहां बड़ौदा की टीम ने पहले दिन 6 विकेट पर 381 रन बना लिए हैं। तो वहीं दूसरे दिन इस स्कोर पर परी की घोषणा कर उड़ीसा के लिए मैदान में उतारने का फैसला लिया है।