यह बात तो हम सभी जानते हैं कि राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन अपनी फ्रेंचाइजी को छोड़ने का मन बना चुके हैं। आगामी आईपीएल 2026 में संजू नई टीम के साथ खेलना चाहते हैं। जहां एक तरफ मीडिया ख़बरों की मानें तो संजू सैमसंग चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा बन सकते हैं। तो वही इस कहानी में एक और ट्विस्ट आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच संजू सैमसन को लेकर के टीम अपने अंतिम चरण पर है क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।
चेन्नई नहीं केकेआर का हिस्सा बनेंगे संजू सैमसन
जहां कुछ समय पहले तक खबरें आ रही थी कि चेन्नई की टीम संजू सैमसंग को लेना चाहती है तो वही अभी बीच में केकेआर की टीम का भी नाम निकलकर सामने आया है। खबरों के मुताबिक कर ने राजस्थान के कप्तान संजू को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है। इसके बदले केकेआर ने राजस्थान के सामने अंगकृष रघुवंशी और रमनदीप सिंह के रूप में दो ऑप्शन भी दिए हैं।
राजस्थान रॉयल्स के साथ टूटेगा संजू सैमसन का रिश्ता
KKR is so determined to bring Sanju Samson onboard that Venky Mysore is reportedly ready to let go of our star boy Angkrish Raghuvanshi. Remember, Angkrish has the potential to be the next face of KKR and a future Team India star like Gill.
KKR fans, what’s your take on this? pic.twitter.com/MvChcrnVzc
— StarcyKKR (@StarcKKR) August 15, 2025
सूत्रों के मुताबिक संजू सैमसन ने टीम मैनेजमेंट के साथ गंभीर मतभेदों के चलते राजस्थान रॉयल्स को रिलीज करने के औपचारिक मांग भी की है। आईपीएल 2025 की मेगा एक्शन से पहले राजस्थान की टीम ने संजू को 18 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ रिटेन किया था। लेकिन अब कप्तान टीम का साथ छोड़ना चाहते हैं यही कारण है की फ्रेंचाइजी उनके लिए नए विकल्प की तलाश कर रही है।
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई से मांगे थे दो अहम खिलाड़ी
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन को जहां टीम का हिस्सा बनाने में दिलचस्पी दिखाई थी। वही राजस्थान रॉयल्स ने संजू के बदले चेन्नई से दो अहम खिलाड़ी यानी कि रविंद्र जडेजा ऋतुराज गायकवाड और शिवम दुबे को मांगा था। जिसके लिए सीएसके की टीम तैयार नहीं थी। लेकिन इस बीच केकेआर की टीम बाजी मारती हुई दिखाई दे रही है।
Read More : ना DHONI ना गिलक्रिस्ट, संजू सैमसन ने पहली बार इन्हें बताया अपना आइडल खिलाड़ी, नाम सुनकर रह जायेंगे दंग