शाकिब अल हसन बांग्लादेश के अब तक सबसे महान क्रिकेटर में से एक है. वह दुनिया में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक माने जाते है. वह दुनिया भर में लीग और इंटरनेशनल मैच खेल चुके है. महान अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ने हाल ही पाकिस्तान के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उनको बतौर ऑलराउंडर सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. उन्होंने हाल ही में दुनिया की बेस्ट वनडे ऑल टाइम XI चुना है. जिसमे उन्होंने 3 भारतीय खिलाड़ी को मौक़ा दिया गया है. आइये जानते शाकिब ने अपने प्लेइंग XI में किन्हें मौका दिया है.
रोहित को किया बाहर, भारत के 3 खिलाड़ी को मौका
शाकिब अल हसन ने बेस्ट वनडे प्लेइंग XI का चुनाव किया है. जिसमे भारत के 3 खिलाड़ी को शामिल किया और रोहित को बाहर रखा है. शाकिब स्पोर्ट्स क्रीडा के साथ बातचीत करते हुए ऑल टाइम वनडे इलेवन चुनी है. इस प्लेइंग XI में जिन 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, और महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किया है. हालाँकि उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपने टीम का कप्तान भी चुना है.
इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में दी जगह
शाकिब ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर सचिन तेंदुलकर और सईद अनवर को रखा है. उन्होंने मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया गया है. वही तीसरे नंबर पर क्रिस गेल को रखा है. जबकि वह चौथे नंबर फेवरेट विराट कोहली को रखा है. नंबर 5 पर ऑलराउंडर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक्स कैलिस को रखा है. इसके बाद उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी है. वही उन्होंने खुद को भी इस टीम में जगह दी है. अपने बाद स्पिनर में मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न और दो तेज गेंदबाजों वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा को चुना है. उन्होंने बुमराह को बाहर रखा है.
शाकिब अल हसन की ऑल-टाइम वनडे XI:
सचिन तेंदुलकर, सईद अनवर, क्रिस गेल, विराट कोहली, जैक्स कैलिस, महेंद्र सिंह धोनी, शाकिब अल हसन, मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न, वसीम और ग्लेन मैक्ग्रा