Posted inक्रिकेट, न्यूज

केकेआर ने नए सीजन से पहले बदला कप्तान का चेहरा, 29 वर्षीय स्टार बल्लेबाज को शाहरुख की टीम ने सौंपी कप्तानी

केकेआर ने नए सीजन से पहले बदला कप्तान का चेहरा, 29 वर्षीय स्टार बल्लेबाज को शाहरुख की टीम ने सौंपी कप्तानी
केकेआर ने नए सीजन से पहले बदला कप्तान का चेहरा, 29 वर्षीय स्टार बल्लेबाज को शाहरुख की टीम ने सौंपी कप्तानी

आईपीएल 2026 के लिए कौन-कौन से खिलाड़ी ट्रेंड हो सकते हैं। किन खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है और इसके साथ ही अगली सीजन में कुछ टीमों के कप्तान में भी बदलाव होता हुआ संभव दिखाई दे रहा है। आईपीएल का 18 संस्करण केकेआर के लिए बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ। प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर मौजूद रही केकेआर की टीम प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है। दरअसल नाइट राइडर्स ने आगामी आईपीएल के सीजन से पहले ही लखनऊ सुपरजाइंट्स के इस खिलाड़ी को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

आईपीएल से पहले बदलाव केकेआर ने अपना कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत से पहले ही केकेआर टीम ने अपने कप्तान पद में बदलाव कर दिया है। दरअसल हम यहां आईपीएल में खेलने वाली केकेआर की टीम की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि कैरेबियन प्रीमियर लीग ट्रिनबागो नाइट राइजर्ड की बात कर रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी के मालिक भी शाहरुख खान ही है । फ्रेंचाइजी ने टीम का कप्तान बदलते हुए इस खिलाड़ी को कप्तान बनाया है।

पिछले से 6 सीजन से टीम का हिस्सा बने हुए हैं यह खिलाड़ी

दरअसल कैरेबियाई खिलाड़ी निकोलस पूरन पिछले 6 साल से सीपीएल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा है और वह अपने ही देश के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड के स्थान पर कप्तान बनाए गए हैं बता दें कि पोलार्ड ने साल 2019 में टीम की कप्तानी संभाली थी और उनकी कप्तानी में साल 2020 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था हालांकि पूरन के कप्तान बनने के बाद ही डेविन ब्रावो को टीम का हेड कोच बनाया गया है।

कप्तान बनने के बाद पूरन ने दिया बड़ा बयान

टीम में कप्तानी पद मिलने के बाद पूरन बड़ा बयान देते हुए कहा है कि

“त्रिनबागो नाइट राइडर्स का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इस फ्रेंचाइजी का नेटवर्क करना एक बहुत ही बड़े सम्मान की बात है हालांकि मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहूंगा या जिम्मेदारी डेविड ब्रावो से पोलार्ड और अब मुझ पर आ गई है पोलार्ड अभी भी खेल रहे हैं। सुनील नरेन आंद्रे रसेल भी यहां है। यह वह अनुभव है जिस पर मैं आसानी से भरोसा कर सकता हूं।”

TKR से हुई थी करियर की शुरुआत

दरअसल इन सबके बीच में खास बात यह है कि पूरन ने T20 क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत इसी फ्रेंचाइजी के साथ की थी 2013 में कल के पहले सीजन में उन्होंने त्रिनबागो के साथ ही अपना डेब्यू दर्ज कराया था। तब उनकी उम्र 17 साल की थी और दो सीजन के बाद 2016 में बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलने लगे थे। यहां तीन सीजन खेलने के बाद पूरन ने 2019 में एमेजॉन वॉरियर्स की तरफ से खेले। यहां भी तीन सीजन का सफर तय करने के बाद 2022 में पूरन एक बार फिर से त्रिनबागो के साथ जुड़ गए

Read More : IPL 2025 खत्म होते ही मुंबई इंडियंस के कप्तान बने LSG के उप कप्तान निकोलस पूरन, इतने करोड़ में हुई नीता अंबानी से डील

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...